वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन:तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन एंडी मरे 9 महीने बाद टेनिस कोर्ट पर उतरे
August 24, 2020
रूस के विदेश मंत्री ने कहा- 5 जी नेटवर्क पर चीन के साथ सहयोग करना चाहते हैं
August 25, 2020

बिल्कुल नहीं बक्शा जाएगा अगर लोगो के समस्या का समाधान समय रहते नहीं हुआ तो : विधायक जरावता

पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने मंगलवार को एचएसआईडीसी के ऑ़डीटोरियम में सुस्त पड़े कामों को लेकर एक समीक्षा बैठक की। तीन घंटे से अधिक चली इस समीक्षा बैठक में जिले के सभी आला अधिकारी और एसडीम भी शामिल हुए। इस मीटिंग में विधायक ने सख्त लहजे़ में कहा- कि अगर यहां पर काम करना है तो आम जनता को ध्यान में रख कर करना पड़ेगा, उनकी बात को अहमियत देनी पड़ेगी, चुस्ती और फुरती दिखानी पड़ेगी, इस मीटिंग में नदारद रहे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए विधायक ने कहा कि आने वाली बैठक में अगर ऐसे ही अधिकारी नदारद रहे तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई होगी। उन्होंने आगे कहा कि जो भी अधिकारी अगर किसी गलत काम में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने अधिकारियों से कहा कि आम जनता की मदद करना हमारा दायित्व है, उनकी किसी भी शिकायत पर जल्द से जल्द काम होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले हर महीने में इस तरह की एक समीक्षा बैठक की जाएगी जिसमें सभी अधिकारियों का उपस्थित होना अनिवार्य है और जो नही आएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।

इस समीक्षा बैठक में जिले के एसडीएम , विधायक जी की टीम समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES