सुशांत केस में सीबीआई जांच का चौथा दिन:रिया से आज पूछताछ हो सकती है;एक्ट्रेस के वकील ने कहा

सुशांत केस में सीबीआई जांच का चौथा दिन:रिया से आज पूछताछ हो सकती है; एक्ट्रेस के वकील ने कहा- अब तक समन नहीं मिला, जैसे ही मिलेगा, सहयोग करेंगे सीबीआई ने रिया और उनके पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा
सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से लगातार तीसरे दिन सवाल-जवाब हो रहेएक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम वॉटरस्टोन रिसॉर्ट पहुंची है। डिप्रेशन के वक्त सुशांत इस रिसॉर्ट में रुके थे। सीबीआई की दूसरी टीम सिद्धार्थ के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है। सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।

सीबीआई आज रिया से भी पूछताछ कर सकती है। रिया और उनके पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। वहीं, रिया के वकील सतीश मानशिंदे का दावा है कि उनकी क्लाइंट को समन नहीं मिला। जैसे ही मिलेगा, वे जांच में सहयोग करेंगी। सीबीआई, रिया से इन 10 पॉइंट पर सवाल-जवाब कर सकती है-

  1. कॉल डिटेल्स सामने रखकर रिया से कुछ सवाल पूछे जा सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अफसर 8 जून से 14 जून तक की पूरी घटना की पड़ताल कर रहे हैं। वे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सुशांत की मानसिक स्थिति कैसी थी, खासकर रिया से आखिरी बार मुलाकात के बाद। सीबीआई यह भी पता लगाना चाहती है कि रिया के जाने के बाद सुशांत ने किस-किस से बात की और 12 जून तक बहन के साथ रहने पर उनका व्यवहार कैसा था?

पिठानी, नीरज और दीपेश के बयानों में फर्क
सीबीआई ने रविवार को लगातार दूसरे दिन सुशांत के फ्लैट पर जाकर 14 जून का सीन री-क्रिएट किया। सीबीआई वहां 3 घंटे रुकी। जांच एजेंसी सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और हेल्पर दीपेश सावंत को भी साथ ले गई थी। इससे पहले तीनों से अलग-अलग और एक साथ बिठाकर सवाल-जवाब किए गए थे। उनके बयानों में अंतर आने की वजह से सीबीआई उन्हें सुशांत के फ्लैट पर ले गई।

सूत्रों के मुताबिक, तीनों ने बेड और पंखे की ऊंचाई को लेकर अलग-अलग बयान दिए।
सुशांत की लाश नीचे कैसे उतारी गई, इस बारे में नीरज का जवाब बाकी दोनों लोगों से अलग था।
नीरज ने यह भी बताया कि 13 जून की रात सुशांत को एक खास सिगरेट नहीं मिली।
दीपेश, जो कि रिया का सबसे करीबी बताया जा रहा है, वह सीबीआई को गुमराह कर रहा है।
सिद्धार्थ और नीरज ने क्राइम सीन सीक्वेंस के बारे में पूछे गए सवालों के अलग-अलग जवाब दिए।
13 और 14 जून की घटनाओं के बारे में सिद्धार्थ और नीरज ने अलग-अलग जानकारियां दीं।
8 जून की रात सुशांत और रिया के बीच क्या हुआ था? इस पर भी सिद्धार्थ का बयान अलग था।
सुशांत के फ्लैट मालिक से फिर पूछताछ हो सकती है
सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैट मालिक संजय लालवानी से रविवार को पूछताछ की थी। उनसे रेंट एग्रीमेंट की कॉपी लेकर कुछ और जानकारी मांगी है। इसलिए आज फिर पूछताछ की जा सकती है। बांद्रा के मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट के छठे और सातवें फ्लोर के 4 फ्लैट्स को सुशांत ने 3 साल की लीज पर लिया था। हर महीने का किराया 4.50 लाख रुपए था। हर साल 10% किराया बढ़ाने का एग्रीमेंट था। 9 दिसंबर 2019 को ये डुप्लेक्स फ्लैट लीज पर लिया था जो 2022 तक के लिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    सीमा विवाद पर चीन को अल्टीमेटम:चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत बोले
    August 24, 2020
    कांग्रेस में होगा बदलाव:5 पूर्व सीएम समेत 23 नेताओं की मांग- कांग्रेस में बदलाव जरूरी
    August 24, 2020