विधानसभा के छह कर्मचारियों समेत अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के पीए संक्रमित, 6 मरीजों की कोरोना से मौत प्रदेश में 1096 नए मामले आए, कुल संक्रमित 54,386 पहुंच
809 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे, अभी तक 603 मरीजों की मौतसीएम हाउस के बाद अब कोरोना विधानसभा भी पहुंच गया है। विधानसभा अध्यक्ष के पीए सहित विस के छह कर्मी संक्रमित मिले हैं। ऐसे में 26 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र से पहले सोमवार को लगने वाले कोरोना जांच शिविर में मामले बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का भांजा अमित गुप्ता उनके पीए का कामकाज देख रहा है। वह विस अध्यक्ष के आवास का पूरा कामकाज संभाल रहा है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1096 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 54,386 पर पहुंच गया और 809 मरीज ठीक होकर घर लौटे। 6 मरीज की कोरोना से मौत हो गई तो 232 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 203 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 29 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।
प्रदेश में यहां इतने संक्रमित
रविवार को सबसे ज्यादा पानीपत में 134, गुड़गांव में 113, फरीदाबाद में 98, अंबाला में 97, हिसार में 96, कुरुक्षेत्र में 75, सोनीपत में 66, करनाल में 51, रोहतक में 47, रेवाड़ी में 45, यमुनानगर में 42, सिरसा में 41, पंचकूला में 40, भिवानी में 38, कैथल में 32, नारनौल में 27, झज्जर में 25, पलवल में 13, जींद में 9 तथा नूंह में 7 संक्रमित मिले।
अब तक 809 मरीज स्वस्थ
इसके साथ ही यमुनानगर में 122, पानीपत में 86, फरीदाबाद में 79, रोहतक में 71, गुड़गांव में 70, करनाल में 57, रेवाड़ी में 56, अंबाला में 47, सोनीपत में 39, पंचकूला में 34, हिसार व कुरुक्षेत्र में 28-28, नारनौल में 26, पलवल में 25, चरखी-दादरी में 20, झज्जर में 11, भिवानी में 7 तथा नूंह में 3 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं अंबाला में 2, हिसार, कुरुक्षेत्र, सिरसा व कैथल में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।
82.41 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 964297 पर पहुंच गया है, जिसमें 903523 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 6388 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.68 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 82.41 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 33 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 38039 पर पहुंच गया है। कोरोना से 603 मौतों से मृत्युदर 1.11 फीसद पर पहुंच गई है।
अब तक 603 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 603 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 426 पुरूष और 177 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 160, गुड़गांव में 131, सोनीपत में 41, पानीपत में 38, रोहतक में 27, अंबाला में 26, कुरुक्षेत्र में 24, करनाल में 22, यमुनानगर में 17, रेवाड़ी में 16, झज्जर में 15, नूंह व हिसार में 13-13, पलवल व सिरसा में 11-11, पंचकूला में 10, भिवानी में 9, जींद में 8, कैथल में 5, फतेहाबाद में 4 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।