नरेंद्र और अनीता को मिलेगा तेनजिंग नोर्गे नेशनल अवाॅर्ड 29 अगस्त को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, सीएम ने ट्विट कर दी बधाईरेवाड़ी के पर्वतारोही डॉ. नरेंद्र सिंह का चयन तेनजिंग नोर्गे नेशनल अवाॅर्ड के लिए किया गया है। पर्वतारोहण में इनकी उपलब्धियों को देखते हुए चयन समिति ने इनके नाम का चयन किया था, जिसपर खेल मंत्री किरिन रिजिजू ने डॉ. नरेंद्र सिंह के नाम पर मोहर लगा दी। 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों यह सम्मान नरेंद्र सिंह को मिलेगा।
पर्वतारोहण के साहसिक खेल में भारत सरकार की तरफ से दिया जाने वाला ये सबसे बड़ा अवॉर्ड है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्विट कर बधाई दी है। हिसार की अनीता कुंडू को भी यह सम्मान मिलेगा। बता दें कि मूल रूप से कोसली के रहने वाले नरेंद्र सिंह वर्तमान में गुड़गांव में रह रहे हैं।
नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने 2012 में पर्वतारोहण के बेसिक, 2013 में एडवांस, 2015 में एमओआई के साथ कोर्स पास किए। 20 मई 2016 को नेपाल के रास्ते माउंट एवरेस्ट फतेह किया। अब तक 5 महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों को फतह किया है।