भाजपा की नवनियुक्त जिला अध्यक्षा (गुरूग्राम) गार्गी कक्कड़ को बधाई देने उनके आवास पर मानेसर मण्डल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे। नई अध्यक्षा को बधाई देते हुए मानेसर मण्डल के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा- कि जिले में संगठन की कमान उन्हें सौंपने से पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने पार्टी के सभी अधिकारियों के प्रति आभार जताया।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं अटल रत्न सम्मानित ए.के शर्मा ने कहा- कि पार्टी के लिए नि:स्वार्थ भाव से काम करनेवाले को पार्टी ने जिले की कमान सौंपी है। गार्गी कक्कड़ जी को जिला अध्यक्षा बनाए जाने से पूरे जिले में संगठन काफी मजबूत होगा। कार्यकर्ताओ में नए जोश का संचार हुआ है। कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे।
बधाई देने में मानेसर मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ,सामाजिक कार्यकर्ता ए.के शर्मा, अजीत यादव, यशवीर यादव ,डा धर्मेंद्र यादव, डॉ ब्रह्मा यादव,नरेश कुमार, विक्रम प्रधान, रविन्द्र कुमार उर्फ बिट्टू, राजबीर सिंह, मुकेश कुमार गुरावलीया, बिजेंद्र जांगड़ा, मनोज कुमार, रिषीपाल चौहान,सोनु जैन,व विनोद यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे। द वन्दे भारत || इ वेब न्यूज़ पोर्टल|| पल पल हर पल