हरियाणा में 24 घंटे में औसतन 7.3 मिमी. बारिश, सीजन में 300 मिमी. का आंकड़ा पार, गुड़गांव में सर्वाधिक 95 मिमी. बारिश सड़कों पर पानी में डूबीं कारें, अंडरपास के नीचे से यातायात रोकना पड़ा
यमुनानगर में 28, करनाल में 27 मिमी. पानी गिराप्रदेश के कई जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में औसतन 7.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे बरसात की 3 फीसदी कमी दूर हुई। गुड़गांव में सबसे ज्यादा 95 मिलीमीटर पानी बरसा। इससे पूरा शहर पानी-पानी हो गया। सड़कों पर कारें डूब गईं। लोग नाव की सवारी करते दिखे।
कई अंडरपास में इतना पानी भर गया कि यातायात ही रोकना पड़ गया। यमुनानगर में 28, करनाल में 27 मिमी. बारिश हुई। 1 अगस्त से 19 अगस्त तक राज्य में 87.2 मिमी. बारिश हुई, जो सामान्य से 17% कम है। हालांकि, 1 जून से शुरू हुए मॉनसून सीजन में अब तक 301 मिमी. बारिश हो चुकी है, जो 2% कम है।
मॉनसून सीजन: 15 जिलों में सामान्य या ज्यादा बारिश
मॉनसन सीजन में अब तक 15 जिलों में सामान्य बारिश हुई। करनाल, अम्बाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, फरीदाबाद में 400 मिमी. से ज्यादा पानी बरस चुका है। 10 जिलों में सामान्य, 4 जिलों में सामान्य से अधिक, एक में बहुत ज्यादा, 5 में सामान्य से कम और एक में बहुत कम बारिश हुई है।
आज भी कुछ जगह तेज बारिश संभव
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 20 अगस्त को भी कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। 21 से माॅनसून की सक्रियता थोड़ी कम हो जाएगी।