जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन एनकाउंटर:शोपियां में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर; हंदवाड़ा एनकाउंटर में भी 2 आतंकियों को मार गिराया गया हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और पुलिस की आतंकियों से मुठभेड़ खबर लिखे जाने तक जारी थी
सोमवार और मंगलवार को बारामूला में मुठभेड़ हुई थी, इसमें 3 आतंकी ढेर हुए थेदक्षिण कश्मीर के शोपियां में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। शोपियां में मुठभेड़ के दौरान मौके से 6 राउंड के साथ एक पिस्टल, 6 राउंड के साथ एक यूबीजीएल और 4 चाइनीज ग्रेनेड बरामद हुए हैं। मुठभेड़ अब खत्म हो चुकी है।
वहीं, हंदवाड़ा के गनी पोरा क्रालगुंद इलाके में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खबर लिखे जाने तक जारी थी। इस दौरान जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। यह लगातार तीसरा दिन था, जब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।हंदवाड़ा में मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का
जम्मू-कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि हंदवाड़ा में मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान लश्कर-ए-तैयबा कमांडर नसीरुद्दीन लोन के रूप में हुई है। यह आतंकी 18 अप्रैल को सोपोर में 3 सीआरपीएफ जवान और 4 मई को हंदवाड़ा में 3 सीआरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल था।दो दिन में दो लश्कर कमांडर ढेर, इनमें वसीम बारी का हत्यारा भी शामिल
सोमवार और मंगलवार को बारामूला के करीरी इलाके में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान 3 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था। इनमें लश्कर के दो कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर और उस्मान शामिल हैं। हैदर बांदीपोरा हत्याओं का मुख्य साजिशकर्ता है। वह युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करता था।
साथ ही पुलिस, नागरिकों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर हमलों में भी शामिल रहा है। कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि विदेशी आतंकी उस्मान ने भाजपा नेता वसीम बारी, उसके पिता और भाई की हत्या की थी।
तीन दिन में 5 जवान भी शहीद हुए
बारामूला में आतंकियों ने सोमवार सुबह सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर हमला कर दिया था। हमले में 3 जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को मुठभेड़ में घायल हुए दो जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में 1 जुलाई को भी सीआरपीएफ की पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया था। हमले में एक जवान शहीद हो गया और 3 जख्मी हुए थे।