सजा पर बहस से पहले प्रशांत भूषण की अर्जी:सीनियर वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा-
August 20, 2020
लद्दाख में सीमा विवाद:भारत-चीन के बीच आज जॉइंट सेक्रेटरी लेवल की बातचीत होगी;
August 20, 2020

एनसीआर में दूसरे दिन तेज बारिश:दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें और अंडरपास डूबे;

एनसीआर में दूसरे दिन तेज बारिश:दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें और अंडरपास डूबे; जहां पानी जमा नहीं, वहां कई किलोमीटर तक जाम लगे कुछ इलाकों में दीवारें और पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान
गुड़गांव में बुधवार को 7 घंटे में 95 एमएम बारिश हुई थीदिल्ली में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेज बारिश होने से कई इलाकों में लंबा जाम गया। झिलमिल अंडरपास में पानी भर गया है। रानी झांसी रोड, एमबी रोड और लाल कुआं और मां आनंदमयी मार्ग इलाकों में भी वाटर लॉगिंग की वजह से दिक्कतें हो रही हैं।गुड़गांव में बुधवार सुबह 6 बजे से दोपहर बाद तक बारिश होती रही। इस दौरान शहर में 95 एमएम बारिश दर्ज की गई। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 10 किमी तक जाम लग गया था। गोल्फ कोर्स रोड पर हालत ये थी कि शहर के अंडरपास तक डूब गए।सड़कों पर 3-4 फुट तक पानी भरा
बुधवार को दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर भी निचले हिस्सों पर पानी जमा हो गया, जिससे नरसिंहपुर से राजीव चौक तक करीब 10 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं न्यू गुड़गांव के डीएलएफ, सुशांत लोक सहित गोल्फ कोर्स रोड पर भी तीन से चार फुट तक पानी भर गया। जगह-जगह पानी भरने की वजह से कई कारें और दूसरे वाहन डूब गए।कई इलाकों में दीवार और पेड़ गिरे
बारिश की वजह गोकुलपुरी के गंगा विहार इलाके में अवैध रूप से चल रही पार्किंग की दीवार गिर जाने की वजह से कई गाड़ियों को नुकसान हुआ। साकेत इलाके में भी स्कूल की बाउंड्री वॉल गिरने से 10 गाड़ियों में टूट-फूट हुई। कई जगहों पर पेड़ गिरने से भी नुकसान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES