भाजपा नेता की हत्या की साजिश:अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने गुजरात के पूर्व मंत्री को मारने के लिए शॉर्प शूटर भेजे, क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद के होटल से गिरफ्तार किया शार्प शूटर को गुजरात के पूर्व मंत्री गोरधन जदाफिया के मर्डर की सुपारी मिली थी
गृह राज्यमंत्री जडेजा ने कहा- गुजरात एटीएस को पहले ही इनपुट मिल चुकी थीगुजरात एंटी-टेरर स्कॉड (एटीएस) और क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद के होटल से एक युवक को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का शार्प शूटर है। पुलिस ने दावा किया कि उसे गुजरात के पूर्व मंत्री गोरधन जदाफिया के मर्डर की सुपारी मिली थी।
गुजरात के गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा- गुजरात एटीएस को इनपुट मिला था कि एक व्यक्ति जो गुजरात पहुंचा है, उसे एक भाजपा नेता को मारने की सुपारी मिली है। इनपुट के आधार पर, एटीएस और क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद के एक होटल में छापा मारा और संदिग्ध व्यक्ति के पास से पिस्टल जब्त किया।
दो अपराधी थे, एक फरार हुआ
जडेजा ने कहा- युवक से पूछताछ के आधार पर ऐसा लगता है कि उसे हमारे नेता और पूर्व गृह मंत्री गोरधन जादाफिया को मारने के लिए भेजा गया था। हमने जदाफिया को सूचित कर दिया है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस जांच के अनुसार दो अपराधी थे, जिनमें से एक फरार हो गया।
मंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग को अक्सर हमारे नेताओं के ऐसे इनपुट मिलते रहते हैं। पुलिस की सतर्कता के कारण एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।