हरियाणा:भाजपा ने 22 जिलाध्यक्षों में 18 को बदल डाला, 2 की पहले हो चुकी थी मौत, रोहतक और फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष ही बचा सके कुर्सी सीएम के विधानसभा क्षेत्र करनाल में योगेंद्र राणा बने जिलाध्यक्ष
सोनीपत में राई के विधायक मोहनलाल कौशिक को मिली जिले की कमानहरियाणा की भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को सुबह-सुबह जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी। ओमप्रकाश धनखड़ की नई टीम में 22 जिलाध्यक्षों में से पुराने 18 जिलाध्यक्षों को बदल दिया गया है। यमुनानगर और रेवाड़ी के जिलाध्यक्ष की मौत हो जाने के बाद उनकी कुर्सी पहले ही खाली हो चुकी थी। ऐसे में 22 में से 20 नए जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं रोहतक के जिलाध्यक्ष अजय बंसल और फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ही अपनी कुर्सी बचा सके। भाजपा की इस नई सूची से काफी राजनेताओं को धक्का लगा है, क्योंकि कई जिलाध्यक्ष दोबारा से रिपीट करने की आस लगाए बैठे थे।