प्रणब मुखर्जी की तबीयत में सुधार:बेटे अभिजीत ने कहा- लोगों की दुआओं और डॉक्टरों की कोशिशों से मेरे पिता की हालत अब स्थिर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था
प्रणब दा की ब्रेन सर्जरी की गई, अब वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं; कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई थीपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में सुधार है। उनके बेटे अभिजीत बनर्जी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘आपकी दुआओं और डॉक्टरों की कोशिश से मेरे पिता की हालत अब स्थिर है। उनके शरीर में सुधार नजर आ रहा है। आप लोगों से गुजारिश है कि उनके जल्द ठीक होने की कामना करें।’प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती किया गया था। ब्रेन के क्लॉट को हटाने के लिए सर्जरी की गई थी। अब वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। आर्मी हॉस्पिटल ने सोमवार को जारी बुलेटिन में भी उनकी हालत स्थिर बताई गई थी।
खुद ट्वीट कर दी थी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी
प्रणब मुखर्जी ने 10 अगस्त को खुद ट्वीट कर बताया था कि वे अस्पताल में चेकअप के लिए गए थे। कोरोना की जांच भी हुई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से टेस्ट कराने और खुद को आइसोलेट करने की सलाह दी थी।
रक्षा मंत्री ने प्रणब मुखर्जी को देखने अस्पताल पहुंचे थे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 10 अगस्त को आर्मी हॉस्पिटल पहुंचकर पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। राजनाथ करीब 20 मिनट तक हॉस्पिटल में रहे। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रणब मुखर्जी के जल्द ठीक होने की कामना की थी।