राष्ट्रपति पोस्टमास्टर जनरल के साथ मिलकर मेल इन बैलट से चुनाव कराने में अड़ंगा डाल रहे
August 18, 2020
कोरोना दौर में फटाफट क्रिकेट:आज से शुरू होगी कैरेबियन प्रीमियर लीग; क्रिस गेल नहीं खेलेंगे,
August 18, 2020

मैक्सिको के राष्ट्रपति ने कोरोना पीड़ितों के लिए 30 दिन का शोक घोषित किया,

मैक्सिको के राष्ट्रपति ने कोरोना पीड़ितों के लिए 30 दिन का शोक घोषित किया, यहां पांच लाख से ज्यादा संक्रमित; दुनिया में 2.14 करोड़ मरीज दुनिया में अब तक 7.66 लाख मौतें हुईं, 1.42 करोड़ लोग ठीक हुए
अमेरिका में अब तक 54 लाख संक्रमित, जबकि 1.72 लाख मौतें हुईंदुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 14 लाख 92 हजार 770 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 42 लाख 45 हजार 956 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 7 लाख 66 हजार 119 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने कोरोना पीड़ितों के लिए देश में 30 दिन का शोक घोषित किया है। 11 सितंबर तक देश में झंडे आधे झुके रहेंगे। रोज कुछ देर के लिए मौन रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार महामारी से प्रभावित लोगों, पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताती है। उन्होंने हेल्थ वर्कर्स का धन्यवाद भी दिया। मैक्सिको में कोरोना संक्रमण के पांच लाख से ज्यादा मामले आए हैं।साउथ कोरिया: रोज मिलने वाले संक्रमण के मामले दोगुना हुए

साउथ कोरिया में शनिवार को संक्रमण के 166 नए मामले सामने आए। यहां रोज आने वाले संक्रमण के मामले करीब दोगुना हो गए हैं। इसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नियम सख्त कर दिए गए हैं। इसके तहत सियोल और जियांगी में घर के अंदर 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगा दी गई है।

साथ ही पार्क और मैदानों में 100 से ज्यादा लोग एक जगह मौजूद नहीं हो सकते हैं। खेल के मैदानों में दर्शक नहीं पहुंच सकेंगे। यहां अब तक 15 हजार 39 मामले आ चुके हैं और 305 लोगों की मौत हो चुकी है।इराक: रिकॉर्ड 4293 मामले आए
इराक में शनिवार को रिकॉर्ड 4293 नए मामले आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महामारी की शुरुआत से अब तक एक दिन में आने वाले ये सबसे ज्यादा मामले हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 72 हजार 583 हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को भी 4013 मामले आए थे। देश में अब तक 5785 लोगों की मौत हो चुकी है।

फ्रांस : तेजी से बढ़े मामले
फ्रांस में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को 2500 से ज्यादा मामले सामने आए। फ्रांस सरकार भी अलर्ट पर आ गई है। शुक्रवार देर रात हेल्थ मिनिस्ट्री में इमरजेंसी मीटिंग हुई। माना जा रहा है कि आज सरकार की तरफ से ताजा हालात पर बयान जारी किया जाएगा।

हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों ने कहा- लॉक डाउन खत्म होने के बाद संक्रमण की दूसरी लहर देखी जा रही है। हम कुछ क्षेत्रों में अब सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया : हालात काबू करने में मशक्कत करनी होगी
विक्टोरिया के हेल्थ ऑफिसर ब्रेट सुटन ने कहा कि शुक्रवार को राज्य में 330 मामले सामने आए। यह मामला इसलिए चिंता का कारण है क्योंकि सभी मामले स्थानीय संक्रमण के हैं। इसका मतलब ये हुआ कि इन लोगों की वजह से राज्य के कई हिस्सों तक संक्रमण पहुंच चुका होगा। हालांकि, सुटन ने हालात को काबू करने में कामयाबी की उम्मीद जाहिर की। कहा- कुछ कदम उठाए जा रहे हैं और अगर लोग खुद जानकारी देंगे तो बहुत जल्द हम संक्रमण को काबू कर लेंगे।
न्यूजीलैंड : एक व्यक्ति से फैला संक्रमण
न्यूजीलैंड सरकार ने उस व्यक्ति का पता लगा लिया है जो जापान से लौटा था और देश के दो प्रमुख पर्यटन स्थलों रोटोरा और ताउपो गया था। यहां उसके संपर्क में कई लोग आए। इन सभी को ट्रेस किया जा रहा है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा- हम इन दो स्थानों पर उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे हैं। उम्मीद है कि पिछली बार लोगों ने जिस तरह की सावधानी बरती थी, इस बार भी ऐसा ही किया जाएगा ताकि संक्रमण रोका जा सके। इन दो शहरों के दो होटलों को भी फिलहाल सील कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES