कोरोना दुनिया में :ट्रम्प ने कहा न्यूजीलैंड में संक्रमण तेजी से बढ़ रहे, न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा का जवाब- इस मामले में हमारी और अमेरिका की कोई तुलना नहीं; दुनिया में 2.20 करोड़ केस दुनिया में अब तक 7.77 लाख मौतें हुईं, 1.47 करोड़ लोग ठीक हुए
अमेरिका में अब तक 56 लाख संक्रमित, जबकि 1.73 लाख मौतें हुईंदुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 20 लाख 48 हजार 933 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 47 लाख 91 हजार 748 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 लाख 77 हजार 430 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। न्यूजीलैंड में दोबारा संक्रमण फैलने के 6 दिन बाद सोमवार को 9 नए मामले सामने आए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यूजीलैंड में दोबारा मामले बढ़ने पर कहा कि उन्होंने संक्रमण को रोका और वे ऐसा करते रहे। क्योंकि, वे मुझे कुछ दिखाना चाहते थे। लेकिन, अब वहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने इस पर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का दावा गलत है। हमारे देश के संक्रमण के मामलों की तुलना अमेरिका से नहीं की जा सकती।स्पेन: चार नए इलाकों में पाबंदियां लगाई गईं
स्पेन ने सोमवार को अपने चार नए इलाकों में पाबंदियां लगाने का ऐलान किया। इनमें एंडालुसिया, गैलिसिया, कैंटाब्रिया और कैस्टिला शामिल हैं। ये देश के घनी आबादी वाले इलाके हैं। देश में दो महीने पहले टूरिस्ट्स को आने की इजाजत दी गई थी। इसके बाद हर दिन 100 से ज्यादा संक्रमण के नए मामले मिल रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार मैलोर्का और इबिजा में पूल पार्टी और पार्टी बोट्स पर रोक लगाने पर भी विचार कर रही है।ब्रिटेन: मिठाई फैक्ट्री के 72 स्टाफ संक्रमित
सोमवार को ब्रिटेन के इंगलैंड स्थित मिठाई फैक्ट्री में काम करने वाले 72 स्टाफ संक्रमित मिले। यहां 1600 लोग काम करते हैं। अब लोकल काउंसिल फैक्ट्री मैनेजमेंट के साथ मिलकर सभी स्टाफ का टेस्ट करवाएगा। 7 अगस्त को इस फैक्ट्री में पहला मामला सामने आया था। देश में अब तक 3 लाख 19 हजार 917 संक्रमित मिले हैं और 41 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं।ओमान: टूरिस्ट्स को आने की मंजूरी
ओमान सरकार ने देश में टूरिस्ट्स को आने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही इसने होटलों में स्थित इंटरनेशनल रेस्टोरेंट, जिम और स्वीमिंग पूल खोलने का भी फैसला किया है। यह सारे नियम मंगलवार से लागू होंगे। हालांकि सरकार ने कहा कि सभी लोगों के लिए सुरक्षा से जुड़े उपायों का पालन करना जरूरी होगा। देश में अब तक 83 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 588 लोगों की जान गई है।
नाइजीरिया: इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मंजूरी
नाइजीरिया ने 29 अगस्त से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की मंजूरी दी है। देश के एविएशन मिनिस्टर हडी सिरिका ने सोमवार को ट्वीट कर कहा- 29 अगस्त से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम घरेलू उड़ाने भी शुरू करेंगे। इसकी शुरुआत लैगोस और अबूजा से होगी। प्रोटोकॉल और नियमों के बारे में जल्द बताया जाएगा। आपके धैर्य के लिए शुक्रिया।
माल्टा: बार और नाइटक्लब बंद किए गए
माल्टा सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए बार और नाइट क्लब दोबारा बंद कराने का फैसला किया है। नए नियम बुधवार से लागू होंगे। खेल से जुड़े जगहों और सोशल क्लबों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। एक जगह पर 15 से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी होगी। हालांकि, रेस्टोरेंट और दुकानें खुली रह सकती हैं।ओमान: टूरिस्ट्स को आने की मंजूरी
ओमान सरकार ने देश में टूरिस्ट्स को आने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही इसने होटलों में स्थित इंटरनेशनल रेस्टोरेंट, जिम और स्वीमिंग पूल खोलने का भी फैसला किया है। यह सारे नियम मंगलवार से लागू होंगे। हालांकि सरकार ने कहा कि सभी लोगों के लिए सुरक्षा से जुड़े उपायों का पालन करना जरूरी होगा। देश में अब तक 83 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 588 लोगों की जान गई है।
नाइजीरिया: इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मंजूरी
नाइजीरिया ने 29 अगस्त से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की मंजूरी दी है। देश के एविएशन मिनिस्टर हडी सिरिका ने सोमवार को ट्वीट कर कहा- 29 अगस्त से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम घरेलू उड़ाने भी शुरू करेंगे। इसकी शुरुआत लैगोस और अबूजा से होगी। प्रोटोकॉल और नियमों के बारे में जल्द बताया जाएगा। आपके धैर्य के लिए शुक्रिया।
माल्टा: बार और नाइटक्लब बंद किए गए
माल्टा सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए बार और नाइट क्लब दोबारा बंद कराने का फैसला किया है। नए नियम बुधवार से लागू होंगे। खेल से जुड़े जगहों और सोशल क्लबों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। एक जगह पर 15 से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी होगी। हालांकि, रेस्टोरेंट और दुकानें खुली रह सकती हैं।