सोशल मीडिया पर वापसी:सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दो महीने बाद करन जौहर ने की पहली पोस्ट
August 16, 2020
धोनी तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान:धोनी सिक्स लगाकर वर्ल्ड कप जिताने वाले अकेले खिलाड़ी
August 16, 2020

स्वतंत्रता दिवस विशेष:देश प्रेम को पर्दे पर लाने वाले पहले स्टार थे मनोज कुमार,

स्वतंत्रता दिवस विशेष:देश प्रेम को पर्दे पर लाने वाले पहले स्टार थे मनोज कुमार, अक्षय कुमार ने भी 8 देश भक्ति से भरी फिल्मों में किया काम देश भक्ति की भावना जगाने में बॉलीवुड फिल्में कभी पीछे नहीं रहीं। साथ ही इन फिल्मों में काम करने वाले स्टार्स ने भी एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कई फिल्मी सितारे ऐसे हैं जिनके करियर में देश भक्ति से भरी फिल्मों का बेहतरीन स्थान रहा।

लोगों ने इन स्टार्स को देश भक्ति से ओत-प्रोत किरदारों में जमकर सराहा। आज नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा देश भक्ति कीं।

मनोज कुमारगुजरे जमाने के अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार ने पूरा जीवन यह संदेश देने में लगा दिया कि देश प्रेम कितना महत्वपूर्ण है। वह देशप्रेम को पर्दे पर उतारने वाले पहले स्टार थे। पूरब और पश्चिम, उपकार, शहीद और क्रांति जैसी 4 फिल्मों में दमदार अभिनय से प्रशंसकों ने उन्हें ‘भारत कुमार’ कहना शुरू कर दिया था। 2015 में उन्हें प्रतिष्ठित फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। देश भक्ति वाली फिल्मों पर इनकी पकड़ को देखते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने इनसे ‘जय जवान जय किसान’ नारे पर एक फिल्म बनाने का आग्रह किया था।

अक्षय कुमारअक्षय को मौजूदा दौर का मनोज कुमार कहा जाता है। उन्होंने केसरी, गोल्ड, बेबी, एयर लिफ्ट, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, हॉलिडे : ए सोल्जर इज नेवर आउट ऑफ ड्यूटी, गब्बर, रुस्तम जैसी देश भक्ति से भरपूर कुल 8 फिल्मों में काम किया।

आमिर खानसाल में एक फिल्म में काम करने वाले आमिर खान ने करियर में 4 ऐसी फिल्मों में काम किया जिसमें देश भक्ति का जज्बा देखने को मिला। सरफरोश, मंगल पांडे, रंग दे बसंती, लगान में उनके काम को जमकर सराहा गया। आमिर ने फिल्मों के अलावा सामाजिक मुद्दों पर सत्यमेव जयते भी बनाया जिसे टीवी पर बेहद पसंद किया गया।

शाहरुख खानकिंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर शाहरुख ने स्वदेस, चक दे इंडिया जैसी देश भक्ति से भरपूर फ़िल्में कीं। ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ एक हल्की-फुल्की फिल्म थी जिसके क्लाइमेक्स में देश भक्ति की झलक देखने को मिली थी। वहीं, हैप्पी न्यू ईयर, वीर-जारा में भी देश भक्ति की झलक देखने को मिली।

सन्नी देओलसन्नी देओल एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने 5 बेहतरीन देश भक्ति की फिल्मों में काम किया। उनकी गरजती आवाज में जब देश भक्ति की डायलॉग स्क्रीन पर सामने आए तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। सन्नी ने बॉर्डर, गदर एक प्रेम कथा, इंडियन, मां तुझे सलाम, हीरोज जैसी देश भक्ति से भरपूर फिल्में दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES