कोरोना के कारण दार्जिलिंग में 31 जुलाई तक सैलानियों की एंट्री बैन पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए दार्जिलिंग में सैलानियों की एंट्री बैन करने का फैसला लिया गया है। गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) ने 31 जुलाई तक सभी पर्यटन गतिविधियों को निलंबित करने का फैसला किया है।पश्चिम बंगाल और आसपास के हिल स्टेशनों में कोरोना सकारात्मक मामलों की संख्या में भारी वृद्धि को देखते हुए गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) ने 31 जुलाई तक दार्जिलिंग में सभी पर्यटन गतिविधियों को निलंबित करने का फैसला किया है। यह फैसला दार्जिलिंग की पहाड़ियों को पर्यटकों के लिए फिर से खोलने के एक हफ्ते बाद लिया गया। जीटीए ने कलिम्पोंग समेत अन्य हिल स्टेशनों के लोगों से कोरोना संक्रमण के लगातर बढ़ते मामलों को देखते हुए बिना किसी महत्वपूर्ण कारण के सिलीगुड़ी की यात्रा न करने का आग्रह किया है।