बुधवार को सीवरेज की 30 फीट गहरी डिग्गी में गिरे किसान को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन
August 14, 2020
मन भर बरसे बदरा:रिकॉर्ड बारिश; बहादुरगढ़ समेत कई जिलों में टूटे बारिश के रिकॉर्ड
August 14, 2020

हरियाणाः अनलॉक-3 का 14वां दिन:कोरोना ने स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी डाला असर

हरियाणाः अनलॉक-3 का 14वां दिन:कोरोना ने स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी डाला असर, कम भीड़ जुटेगी, यू-ट्यूब पर भी देखा जा सकेगा समारोह प्रदेश के कई जिलों में हुई स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रैस रिहर्सल
प्रदेश में 44 हजार 817 हुए कुल कोरोना संक्रमित, 37486 मरीज ठीक हुएहरियाणा में अनलॉक-3 का 14वां दिन है। कोरोना मरीजों की संख्या 44817 पर पहुंच गई है, इसमें से 37,486 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 6820 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना का असर स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी पड़ा है। इसके चलते समारोह में कम से कम भीड़ जुटेगी। प्रदेशभर में वेबकास्टिंग व लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से समारोह दिखाया जाएगा। आम लोग यू-ट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे देख सकेंगे।

दिल्ली ने भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
स्वतंत्रता दिवस के चलते दिल्ली ने हरियाणा की सीमा से जाने वाले भारी वाहनों को रोक लगा दी है। यह रोक 14 अगस्त रात से होगी। गुड़गांव, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ की सीमाओं पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जो भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकेगा।

प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति
बेशक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हजार के करीब पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि मामलों के दोगुने होने की अवधि 30 दिन पर पहुंच गई है। यही नहीं रिकवरी रेट पिछले एक सप्ताह से 83 फीसद के पार स्थिर बना हुआ है, जिससे पॉजिटिव रेट में निरंतर गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटों में 793 नए मामले आए तो 792 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे। वहीं 8 मरीज कोरोना की जंग हार गए जबकि 146 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 121 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 25 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 44817 पर पहुंच गई, इसमें से 37486 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 6820 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अब तक 511 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 511 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 366 पुरूष और 145 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 148, गुड़गांव में 128, सोनीपत में 36, पानीपत में 30, रोहतक में 24, अंबाला में 21, रेवाड़ी में 14, करनाल में 13, कुरुक्षेत्र, नूंह व झज्जर में 12-12,, हिसार व पलवल में 10-10, सिरसा में 7, भिवानी व यमुनानगर में 8-8, जींद में 6, फतेहाबाद में 4, पंचकूला में 3, कैथल में 2 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES