सैलानियों के लिए खुशखबरी, जम्मू-कश्मीर में इन नियमों के साथ खुलेगा टूरिजम सेक्टर जम्मू-कश्मीर में कोरोना महामारी के काफी समय से पर्यटन समेत तमाम तरह ही आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ी हैं। अब प्रदेश प्रशासन ने कश्मीर में पर्यटन को बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में पर्यटन उद्योग को चरणबद्ध तरीके से 14 जुलाई से खोला जाएगा। प्रशासन ने रविवार को जारी इस संबंध में दिशा-निर्देशों का एक सेट जारी करते हुए राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी नियमों के बारे में बताया है।
चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा राज्य में पर्यटन क्षेत्रपहले चरण में सिर्फ हवाई मार्ग से आने वाले पर्यटकों को ही राज्य में प्रवेश की अनुमती होगी। इसके अलावा आगमन पर सभी पर्यटकों के लिए RTPCR कोविड-19 टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश के पहले पर्यटकों को होटल की अडवांस बुकिंग भी करनी होगी। अडवांस होटल बुकिंग के बिना सैलानियों को प्रदेश में एंट्री नहीं मिलेगी।
पर्यटकों को करना होगा दिशा-निर्देशों का पालनप्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि COVID-19 के संक्रमण से बचाव संबंधित उपायों के मद्देनजर, पर्यटकों के साथ-साथ पर्यटन उद्योग से जुडे़ लोगों और अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अत्यावश्यक होगा। यहां हम आपको पहले चरण में जम्मू-कश्मीर आने वाले पर्यटकों को जिन दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, उनके बारे में बता रहे हैं।
सिर्फ हवाई मार्ग से ही आ सकते हैं सैलानीपहले चरण में अन्य राज्यों से जम्मू -कश्मीर आने वाले के सैलानी सिर्फ हवाई मार्ग से ही राज्य में आ सकते हैं। आने वाले सभी पर्यटकों को अपने ठहरने की अवधि तक के लिए होटल की अडवांस बुकिंग करानी होगी। साथ ही सभी पर्यटकों ने वापसी के अडवांस हवाई टिकट की जानकारी देनी होगी। आगमन पर पर्यटकों द्वारा किए गए होटल की ऑनलाइन प्री-बुकिंग के प्रमाण की जांच की जाएगी।
पर्यटन विभाग जारी करेगा होटलों और ट्रैवल एजेंसियों की लिस्टसैलानियों को टैक्सी और अन्य परिवहन सुविधाओं के लिए होटल के माध्यम से ही प्री-बुक करना होगा। इसके लिए जम्मू और कश्मीर पर्यटन विभाग अपनी वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी जारी करेगा। विभाग ऐसे होटलों और ट्रैवल एजेंसियों की एक सूची भी जारी करेगा। इसके साथ ही प्रशासन ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के सैलानियों को जम्मू- कश्मीर की यात्रा पर आने से बचाने के लिए कहा है।
पर्यटकों के लिए RTPCR टेस्ट जरूरीनकारात्मक परिणाम नहीं आ जाता, तब तक पर्यटक को उस होटल से बाहर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षण के परिणाम आमतौर पर 24 घंटों के भीतर आते हैं, तब तक सैलानियों को होटल में ही रहना होगा।
आरोग्य सेतु ऐप भी जरूरीअगर कोई पर्यटक डिपार्चर पॉइंट से COVID-19 टेस्ट की नकारात्मक रिपोर्ट लेकर आते हैं, तो उन्हें अपने होटलों में क्वारंटीन रहने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, उन्हें RTPCR टेस्ट जरूर करवाना भी होगा। अगर सैलानी कोविड-19 टेस्ट में सकारात्मक पाए जाते हैं, तो उन्हें प्रोटोकॉल के तहत इलाज के लिए भेजा जाएगा। साथ ही सभी पर्यटकों को अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप भी रखना होगा।