हरियाणाः अनलॉक-3 का 14वां दिन:कोरोना ने स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी डाला असर
August 14, 2020
नेट बैठक:1988 से 98 तक रिटायर गैर सरकारी विद्यालयों के कर्मियों को देंगे पेंशन
August 14, 2020

मन भर बरसे बदरा:रिकॉर्ड बारिश; बहादुरगढ़ समेत कई जिलों में टूटे बारिश के रिकॉर्ड

मन भर बरसे बदरा:रिकॉर्ड बारिश; बहादुरगढ़ समेत कई जिलों में टूटे बारिश के रिकॉर्ड, सोनीपत में 10 साल में 1 दिन की रिकॉर्ड बारिश, 220 मिमी. पानी गिरा सोनीपत में छत गिरने से 6 लोग घायल, कई दीवारें व ट्रांसफार्मर गिरे
बहादुरगढ़ में 24 घंटे में 180 एमएम बरसात से सड़काें व घराें में भरा पानी, बाॅर्डर से शहर के मुख्य चाैक तक लगा रहा जामप्रदेशभर में गुरुवार को बादल मन भर बरसे। औसतन 23.5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई। यह 13 अगस्त को होने वाली सामान्य बारिश 5.2 मिमी से 353 फीसदी अधिक रही। सोनीपत शहर में सबसे ज्यादा 220 मिलीमीटर पानी बरसा। यह वहां पिछले 10 साल में एक दिन में सर्वाधिक बारिश है। इससे पहले 2013 में 19 जुलाई को 123 मिमी. पानी गिरा था।

वहीं, बहादुगढ़ में अब तक की रिकॉर्ड 180 मिमी. बारिश हुई। सड़कों पर 4-5 फीट तक पानी भर गया। वाहन रेंगते नजर आए। कुछ कार-बाइक पानी में बंद हो गए। कई जिलों में तेज हवा भी चली। सोनीपत के सलीम माजरा में मकान की छत गिरने से परिवार के 6 लोग घायल हो गए। कई दीवारें व ट्रांसफर्मर गिर गए।

24 घंटे में 23% कमी धुली… अगस्त में प्रदेश में अब तक औसतन 55.7 मिमी. बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 23% कम है। पिछले 24 घंटे में हुई बरसात से 23 फीसदी कमी धुली है। हालांकि, माॅनसून सीजन में अब तक 269.5 मिमी. बारिश हुई है, जो सामान्य से महज 2 फीसदी कम है।

आगे क्या… 14-15 अगस्त को भी कहीं-कहीं अच्छी बारिश के आसार हैं।

न्यूनतम तापमान 26 डिग्री व अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा, आज बादल छाने व भारी बारिश की बनी संभावना
बहादुगढ़। शहर में रातभर से हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव रहा। दोपहर को हल्की हुई बरसात के बाद शाम को फिर से बरसात ने रही कसर भी पूरी कर दी। पानी भरने से टिकरी बाॅर्डर के पास दिन भर गाड़ियां रेंगती रही व लंबा जाम लग गया। सुबह साढ़े चार बजे तक 70 एमएम बारिश दर्ज की गई। 24 घंटे में करीब 180 एमएम बरसात हुई। शुक्रवार को भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री व अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES