11 साल पहले बने आरबी लिपजिग ने एटलेटिको मैड्रिड को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई
August 14, 2020
नया एयरपोर्ट, बेहतरीन स्‍टेशन…अयोध्‍या के लिए तैयार है विकास का ब्‍लूप्रिंट
August 14, 2020

भारत के धार्मिक दर्शन के साथ-साथ सीरीज में बताई गईं ये आश्चर्यजनक बातें

भारत के धार्मिक दर्शन के साथ-साथ सीरीज में बताई गईं ये आश्चर्यजनक बातें भारत इस साल अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) सेलिब्रेट कर रहा है. इस मौके पर नेशनल ज्योग्राफी चैनल पर दो पार्ट की डॉक्यूमेंट्री ‘India From Above’ रिलीज होगी. इस सीरीज में भारतीय मूल के ब्रिटिश एक्टर देव पटेल (Dev Patel) ने अपनी आवाज दी है. यह सीरीज 14 और 15 अगस्त को जारी की जाएगी. ‘इंडिया फ्राम अबव’ सीरीज देश के भौगोलिक, सांस्कृतिक, तकनीकी और ऐतिहासिक पहलुओं को दर्शाने के साथ-साथ आधुनिक भारत के बारे में भी कई चीजें बताई जाएंगी.India From Above Review: भारत के धार्मिक दर्शन के साथ-साथ सीरीज में बताई गईं ये आश्चर्यजनक बातें
India From Above में दिखाया गया भारत दर्शन

नई दिल्ली: भारत इस साल अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) सेलिब्रेट कर रहा है. इस मौके पर नेशनल ज्योग्राफी चैनल पर दो पार्ट की डॉक्यूमेंट्री ‘India From Above’ रिलीज होगी. इस सीरीज में भारतीय मूल के ब्रिटिश एक्टर देव पटेल (Dev Patel) ने अपनी आवाज दी है. यह सीरीज 14 और 15 अगस्त को जारी की जाएगी. ‘इंडिया फ्राम अबव’ सीरीज देश के भौगोलिक, सांस्कृतिक, तकनीकी और ऐतिहासिक पहलुओं को दर्शाने के साथ-साथ आधुनिक भारत के बारे में भी कई चीजें बताई जाएंगी.
यह भी पढ़ें
Kapil Sharma ने अर्चना पूरन सिंह का बनाया मजाक, बोले- आपको धर्मेंद्र समझ लिया था…देखें Video
Kapil Sharma ने अर्चना पूरन सिंह का बनाया मजाक, बोले- आपको धर्मेंद्र समझ लिया था…देखें Video
15 अगस्त को टीवी पर महाधमाल, रजनीकांत की फिल्म ‘शिवाजी’ और अल्लु अर्जुन की ‘सराइनोडु’
15 अगस्त को टीवी पर महाधमाल, रजनीकांत की फिल्म ‘शिवाजी’ और अल्लु अर्जुन की ‘सराइनोडु’
Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले पर की गई फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें Video
Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले पर की गई फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें Video
देव पटेल (Dev Patel) द्वारा सुनाई गई इस सीरीज में सबसे पहले भारत में हर 6 साल पर लगने वाले कुंभ मेले को लेकर जानकारी दी गई है. बता दें, पिछले साल प्रयागराज में ‘महाकुंभ (MahaKumbh)’ का आयोजन हुआ था. जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल हुआ थे. ‘इंडिया फ्राम अबव (India From Above)’ सीरीज में दिखाया गया है कि ‘महाकुंभ’ के दौरान किस तरह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सीरीज में यह भी बताया गया कि प्रयागराज में सुरक्षा इंतजामों के लिए 20 हजार पुलिसवालों को तैनात किया गया था. 50 दिनों तक चलने वाले इस महात्योहार में पुलिस ने बेहद ही बारिकी से नजर रखी थी. ‘महाकुंभ’ के अलावा एक्टर ने एशिया के सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल ‘सनबर्न (Sunburn Festival)’ के बारे में भी बताया. हर साल भारत में नए साल के मौके पर गोवा में इस सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया जाता था. जिसकी धूम पूरे देश में देखने लायक होती है. इस फेस्टिवल में दुनिया के फेमस सिंगर और डीजे को बुलाया जाता है, जो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं.

होली का त्योहार भारत में काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. ‘इंडिया फ्राम अबव (India From Above)’ सीरीज में नंदगांव में खेली जाने वाली ‘लट्ठ मार होली’ का भी जिक्र किया गया है. सीरीज में बताया गया है कि औरतों होली के दौरान किस तरह ‘लट्ठ’ से आदमियों को मारती हैं और साथ ही ‘लट्ठमार होली’ को मनाने के धार्मिक पहलू को भी बताया गया है. इस सीरीज में धार्मिक दर्शन के अलावा तकनीक को भी स्थान दिया गया है. ‘श्रीहरिकोटा’ में इसरो द्वारा लांच की गई ‘मंगल ग्रह’ पर सैटलाइट हो या फिर ‘गुजरात’ में बनाई जाने वाली सबसे ज्यादा नांव हों, हर चीज का जिक्र किया गया है. देश के आश्चर्यजनक स्थलों को उजागर करते हुए सीरीज का प्रीमियर 14 और 15 अगस्त को होगा. नेशनल ज्योग्राफिक (National Geography) चैनल के जरिए यह सीरीज करीब 43 भाषाओं में 172 देशों में प्रसारित की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES