अमन की उम्मीद:इजराइल और यूएई के बीच ऐतिहासिक शांति समझौता इजराइल की आजादी के 72 साल में
August 14, 2020
वैक्सीन लॉन्च करने के दो दिन बाद रूस का नया दावा- एक डोज दो साल तक वायरस से बचाने में कारगर होगी
August 14, 2020

पीओके में चीन का विरोध:नीलम-झेलम नदी पर बन रहे डैम के खिलाफ लोगों में आक्रोश

पीओके में चीन का विरोध:नीलम-झेलम नदी पर बन रहे डैम के खिलाफ लोगों में आक्रोश, इससे पीने के पानी की समस्या हुई; इसे चीन की कंपनी बनवा रही पाकिस्तान और चीन ने पीओके में अजाद पट्टन और कोहला हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स बनाने को लेकर समझौता किया
चीन सीपीईसी के तहत पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों को मिलकर लूट रहेपाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में बुधवार को लोगों ने चीनी फर्म के खिलाफ रैली निकाली। यहां नीलम-झेलम नदी पर चीन की कंपनी मेगा-डैम बनवा रही है। रैली के दौरान स्थानीय ‘दरिया बचाओ, मुजफ्फराबाद बचाओ’ कमिटी के प्रदर्शनकारी ‘नीलम-झेलम बहने दो, हमें जिंदा रहने दो’ का नारा लगा रहे थे।

हाल ही में, पाकिस्तान और चीन ने पीओके में अजाद पट्टन और कोहला हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स बनाने को लेकर समझौता किया था। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के तहत आजाद पट्टन हाइडेल पावर प्रोजेक्ट को लेकर 6 जुलाई को साइन किए गए थे। इससे 700.7 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। 1.54 अरब डॉलर के इस प्रोजेक्ट को चीन के जियोझाबा ग्रुप की कंपनी बना रही है।

कोहला हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट को झेलम नदी पर बनाया जाएगा। यह पीओके के सुधनोटी जिले में आजाद पट्टन ब्रिज से लगभग 7 किलोमीटर और पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 90 किमी दूर है। इस प्रोजेक्ट के 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसे चीन के थ्री गोरजेस कॉर्पोरेशन, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन और सिल्क बैंक फंड द्वारा बनाया जाएगा।

पीओके के लोगों की सुनने वाला कोई नहीं

पीओके के पॉलिटिकल एक्टिविस्ट डॉ. अमजद अयूब मिर्जा ने एएनआई से कहा- पीओके में इस तरह के प्रदर्शन लंबे समय से चल रहे हैं, लेकिन कोई इनकी सुनने वाला नहीं है। चीन की थ्री गोरजेस कॉर्पोरेशन यहां अरबों डॉलर के प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही है। उन्होंने नदियों का रास्ता बदल दिया है। इसके चलते मुजफ्फराबाद में प्रदर्शन हो रहे हैं।

नदी में गंदा पानी भरा

अयूब मिर्जा ने कहा- जहां पहले नीलम नदी उफान मारती थी, वहीं यह अब एक छोटे नाले जैसी लगती है। इससे स्थानीय लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, क्योंकि उनके पास पीने का पानी भी नहीं है। नदी में गंदा पानी भर गया है।

पीओके में चीन और पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी

सीपीईसी के तहत पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों को पाकिस्तान और चीन मिलकर लूट रहे हैं। कब्जे वाले क्षेत्रों में पाकिस्तान और चीन के खिलाफ नाराजगी काफी बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES