कारगिल वॉर मेमोरियल’ एक ऐसा तीर्थस्थल जिसे देखे बिना है यहां की यात्रा अधूरी
August 12, 2020
सोनीपत के मुकाबले पानीपत में खतरनाक हुआ कोरोना:पहली बार एक दिन में कोरोना से तीन माैतें
August 13, 2020

अम्बाला समेत कई जिलों में बारिश, उमसभरी गर्मी से मिली राहत,

अम्बाला समेत कई जिलों में बारिश, उमसभरी गर्मी से मिली राहत, आजऔर कल भी बारिश की संभावना अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहाप्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, अम्बाला में बुधवार काे फिर 50.8 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई। इससे पहले मंगलवार को एक ही दिन में 101 एमएम बारिश हुई थी। दाेपहर में उमसभरी गर्मी रही। शाम काे फिर बारिश आने से गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा। 13 और 14 अगस्त काे बारिश आने की संभावना है।

सुबह और शाम को 50.8 एमएम बारिश आज और कल भी बरसने की संभावना
अम्बाला | बुधवार काे जिले में शाम तक 50.8 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई। बारिश हाेने के बाद भी दाेपहर में उमसभरी गर्मी रही। शाम काे फिर बारिश आने से गर्मी से राहत मिली। 13 और 14 अगस्त काे बारिश आने की संभावना है। तस्वीर कैंट की राय मार्केट की है।

पाॅश इलाकों में 36 घंटे बाद भी घराें से नहीं हुई पानी की निकासीमंगलवार सुबह 3 घंटे में 101 एमएम बारिश होने से डूबे शहर के पाॅश इलाकाें से 36 घंटे बाद भी पानी की निकासी नहीं हाे सकी। मंगलवार काे निचले इलाकाें में कई लाेगाें के घराें में पानी घुस गया था, जिसे 2 दिन से लाेग निकालने में लगे रहे। वहीं, सड़काें पर अभी भी घुटने के नीचे तक पानी जमा है।

माॅडल टाउन चाैकी में बुधवार शाम तक पानी जमा था। पुलिस कर्मचारियाें काे पानी के अंदर ही काम करने के लिए बैठना पड़ रहा है। नगर निगम की टीम ने जगाधरी गेट, नाहन हाउस, बांसों वाला चौक, मॉडल टाउन, ओल्ड जीटी रोड, सेक्टर-9, हाउसिंग बोर्ड आदि इलाकों का दौरा किया और पानी निकासी के प्रबंध को लेकर इंतजाम भी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES