राजस्थान:पायलट के सवाल पर अशोक गहलोत बोले- हम साथ काम करेंगे, हमारे जो दोस्त चले गए थे वो अब वापस आ गए हैं हम अपने सभी मतभेदों को दूर करेंगे और राज्य की सेवा करने के अपने संकल्प को पूरा करेंगेमुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को प्रेस से बात की। पायलट के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम साथ काम करेंगे। हमारे जो दोस्त चले गए थे वो अब वापस आ गए हैं। मुझे उम्मीद है कि हम अपने सभी मतभेदों को दूर करेंगे और राज्य की सेवा करने के अपने संकल्प को पूरा करेंगे। विधायकों का परेशान होना स्वाभाविक है। जिस तरह से यह प्रकरण हुआ और जिस तरह से वे एक महीने तक रहे, यह स्वाभाविक था। मैंने उन्हें समझाया है कि कभी-कभी हमें सहनशील होने की आवश्यकता होती है यदि हमें राष्ट्र, राज्य, लोगों की सेवा करनी है और लोकतंत्र को बचाना है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब साढ़े चार माह के बाद जैसलमेर से बुधवार को अपने गृह नगर जोधपुर आएंगे। वे जिले के देचू में हुई 11 पाक विस्थापितों की मौत पर उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। कोरोना काल के बाद पहली बार आ रहे गहलोत जोधपुर में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इससे पहले उनका रक्षाबंधन पर आने का कार्यक्रम था।