मरीजों का आंकड़ा 23 लाख के पार, 16 अगस्त से वैष्णों देवी की यात्रा शुरू हो जाएगी, हर दिन 5 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति देश में सोमवार को 887 लोगों की मौत हुई, अब तक 45 हजार 384 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है
सोमवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 9 हजार 181 और फिर आंध्र प्रदेश में 7 हजार 665 संक्रमित मिलेदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को 23 लाख के पार हो गया। अब तक 23 लाख 28 हजार 405 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, राहत की बात है कि इनमें ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 16 लाख से अधिक हो चुका है। अब तक 16 लाख 38 हजार 101 लोग ठीक हो चुके हैं। मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 70% हो गया है। वहीं, 46 हजार 188 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। अभी 6 लाख 43 हजार 643 लोगों का इलाज चल रहा है।
इस बीच, जम्मू कश्मीर सरकार ने संक्रमण को देखते हुए अनलॉक 3.0 की नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक 16 अगस्त से राज्य के हर जिले में धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत दी गई है। माता वैष्णो देवी, चरार-ए-शरीफ, हजरतबल, नंगाली साहिब, शाहदरा शरीफ, शिवखौड़ी भी खुल जाएंगे। दूसरे राज्यों से आने वाले 5 हजार श्रद्धालु ही हर दिन माता वैष्णो देवी की यात्रा कर सकेंगे। माता के भवन में एक समय में 600 से अधिक श्रद्धालुओं को इकट्ठे होने की इजाजत नहीं होगी। वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उन श्रद्धालुओं को ही यात्रा करने की अनुमति होगी, जिनके पास कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होगी।
श्रद्धालुओं को कंबल या चादरें ले जाने की इजाजत नहीं होगी। उन्हें दर्शन के बाद भवन में रहने की अनुमति भी नहीं होगी। जम्मू कश्मीर के रेड जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक टेस्ट कराना होगा। यात्रा मार्ग पर भी टेस्ट की सुविधा होगा। रेंडम टेस्ट होंगे।
24 घंटे में 61 हजार मरीज बढ़े, रिकॉर्ड 56 हजार ठीक भी हुए
मंगलवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना के 61 हजार 252 नए मरीज बढ़े। वहीं अच्छी बात है कि एक दिन में 56 हजार 461 लोग ठीक भी हो गए। एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इसके पहले 9 अगस्त को सबसे ज्यादा 54 हजार 574 मरीज ठीक हुए थे। पिछले 24 घंटे में 835 मरीजों की मौत भी हो गई।