बिगड़ती बात संभालने की कोशिश:सऊदी अरब के राजदूत से मिले पाकिस्तान के आर्मी चीफ
August 12, 2020
संजय दत्त को लंग कैंसर होने को लेकर सामने आ रही दो तरह की बातें,
August 12, 2020

पहली बार 15 अगस्त पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवेयर पर फहराया जाएगा तिरंगा,

अमेरिका में भारत की आजादी का जश्न:पहली बार 15 अगस्त पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवेयर पर फहराया जाएगा तिरंगा, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग भी इसके तीन रंगों से रोशन होगी अमेरिका में रहने वाले भारतीयों का एसाेसिएशन टाइम्स स्कवेयर पर तिरंगा फहराने के लिए कार्यक्रम करेगा
न्यूयॉर्क में इंडियन कॉन्सुलेट इस साल महामारी को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर वर्चुअल प्रोग्राम करेगाभारत की आजादी के 73 साल बाद ऐसा पहली बार इस साल 15 अगस्त पर अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्क्वेयर पर भारत का तिरंगा फहराया जाएगा। एक दिन पहले यहां की ऐतिहासिक विरासतों में शुमार एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को भी तिरंगे के तीन रंगों, केसरिया, सफेद और हरे रंग की रोशनी से रोशन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन दी फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) करेगा। इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर न्यूयॉर्क में भारत के कौंसुल जनरल रणधीर जायसवाल मौजूद रहेंगे।

एफआईए अमेरिका में रहने वाले भारतीय लोगों का सबसे पुराना और सबसे बड़ा एसोसिएशन है। यह 1970 में बना था। एफआईए के मुताबिक, इस साल एसोसिएशन का गोल्डन जुबली इयर है। इसे यादगार बनाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है।

इंडियन कॉन्स्युलेट करेगा वर्चुअल प्रोग्राम

न्यूयॉर्क में इंडियन कॉन्स्युलेट में हर साल 15 अगस्त पर जश्न मनाया जाता है। लेकिन, इस साल महामारी की वजह से प्रोग्राम वर्चुअल फॉर्म में होगा। इसका लाइव टेलिकास्ट होगा।एफआईए नहीं निकाल सकेगा परेड
एफआईए हर साल 15 अगस्त के मौके पर मैनहट्टन में परेड निकालता है। इसमें अमेरिका के कई नेता, सांसद और भारतीय मूल के प्रमुख लोग शामिल होते हैं। महामारी के खतरे को देखते हुए इस साल यह परेड नहीं निकाली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES