जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर:पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद; सर्च ऑपरेशन जारी सेना का एक जवान जख्मी हुआ है, जिसे 92 बेस हॉस्पिटल ले जाया गया है
आतंकियों की मौजदूगी का पता चलने पर राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ ने जॉइंट ऑपरेशन चलायाजम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कामराजीपोरा इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। सेना आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थी। तभी आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया।
यह सर्च ऑपरेशन सेना की राष्ट्रीय राइफल्स ने सीआरपीएफ ने साथ मिलकर शुरू किया है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे गए आतंकी का शव अपने कब्जे में ले लिया है। मुठभेड़ में एक सैनिक घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है।
मंगलवार को 4 आतंकी गिरफ्तार किए गए थे
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कुपवाड़ा से हिजबुल मुजाहिद्दीन के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान परवेज अहमद भट, अल्ताफ अहमद मीर, गुलाम मोहम्मद गुज्जर और अब्दुल कय्यूम के तौर पर की गई थी। इनके पास एक एके-47 राइफल, 2 पिस्टल और गोलियां बरामद की गईं थी।
6 महीने में 4 आतंकी संगठनों के सरगना मारे गए हैं
जम्मू-कश्मीर में बीते 6 महीने में 4 प्रमुख आतंकी संगठनों के चीफ का सफाया हो गया है। जून में जम्मू कश्मीर पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन और इस्लामिक स्टेट से जुड़े तीन आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से एक हिजबुल सरगना था। जम्मू-कश्मीर आईजी विजय कुमार के मुताबिक, इस सेना और पुलिस के ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गजवत-उल हिंद के सरगना मारे गए हैं।