अम्बाला में झमाझम:3 घंटे में 101 एमएम बारिश, फिर कई घंटे तक शहर राम भराेसे, कैंट में मंत्री विज की कॉलोनी व गली पानी-पानी सिटी के पॉश मॉडल टाउन और सेक्टरों की सड़कों-घरों में घुसा पानी7 जुलाई को गृह-स्वास्थ्य एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज के जिस आवास पर नगर परिषद, सिंचाई विभाग समेत अन्य विभागों के अफसर दावा कर रहे थे कि इस बार शहर में जलभराव नहीं होने देंगे, वही इलाका मंगलवार को हुई बरसात में डूब गया। मंत्री आवास को जाने वाली गली में डेढ़ से दो फुट तक पानी थी। फरियादी कपड़े ऊपर चढ़ा और हाथ में जूते-चप्पल थाम मंत्री आवास तक पहुंचे। इससे भी ज्यादा खराब स्थिति हुई अम्बाला सिटी में। जहां पॉश कहे जाने वाले मॉडल टाउन की सड़क पर जंडली पुल से लेकर इंको चौक तक पानी-पानी था।
सेक्टर-9 व 10 में तो सड़कों के साथ कई कोठियों में भी पानी घुस गया। सिटी नगर निगम के कमिश्नर पार्थ गुप्ता सुबह से ही पैंट को नीचे से फोल्ड कर चप्पल पहनकर एक-एक पंप पर घूमे, जो पानी निकासी के लिए लगाए गए थे। सिटी में मॉडल टाउन में जंडली पुल से अम्बाला क्लब तक सड़क पर 2 से 3 फीट तक पानी था। मॉडल टाउन का सारा पानी इस सड़क पर जमा था।
सेक्टरों में टीपीएस नहीं झेल पाए पानी का दबाव
सेक्टर-10 के हाउसिंग बोर्ड में सड़कों पर एक-एक फीट तक पानी जमा था। वैष्णो देवी मंदिर के आसपास की कई सड़कें पानी में डूबी हुईं थी। सेक्टर-9 में भी कई घरों में पानी भर गया। पानी निकालने के लिए बनाए टीपीएस पानी का दबाव नहीं झेल पा रहे थे। क्टर-9 में हुडा महकमे के दफ्तर से बाहर निकलने का रास्ता नहीं बचा था।