शिव को बहुत प्रिय है अमरनाथ, जानिए इसकी पूरी कहानी एक बार देवी पार्वती ने देवों के देव महादेव से पूछा
August 7, 2020
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए दार्जिलिंग में सैलानियों की एंट्री बैन
August 7, 2020

शनि के बुरे प्रभाव से बचा सकते हैं ये उपाय, आर्थिक तंगी से बचना है तो शनिवार को करें ऐसाकुंडली

शनि के बुरे प्रभाव से बचा सकते हैं ये उपाय, आर्थिक तंगी से बचना है तो शनिवार को करें ऐसाकुंडली में जब शनि अशुभ स्थिति में हो तो समझ लीजिए की बुरा वक्त शुरू हो गया है। शनि के प्रभाव में आए जातकों का शनि फौरन न्याय करता है। ऐसे जातकों के सभी अच्छे-बुरे कर्मों का फैसला शनि फौरन करता है और उन्हें उचित फल देता है। अनिष्ट शनि ग्रह के प्रभाव से बचने के लिए कुछ खास उपाय कर इसके प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

संध्या के समय हनुमान चालीसा का पाठ करें और पवनपुत्र को बेसन के लड्डू का भोग अवश्य लगाएं। इसके साथ ही काली हाय की सेवा करें और हर शनिवार को गौ माता के मस्तर पर रोली लगाकर सींगों में कलावा बांध कर धूप करें। इसके बाद परिक्रमा करके गाय को बूंदी के चार लड्डू खिलाएं।

शनिवार को व्रत रखें और भगवान हनुमान की पूजा करें। सूर्यास्त से पहले वट या पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इस दिन बंदरों को केला, गुड़ और काले चने खिलाए। ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होंगे और जातक इसके बुरे प्रभाव से काफी हद तक बच सकेंगे।

शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या को दूर करने के लिए भोजन से पहले परोसी हुई थाली में से सभी चीजें थोड़ी-थोड़ी अलग निकाल दें और इसे कौओं को खिलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES