आखिरकार वह क्षण आ ही गया, जिसका तकरीबन पांच सौ सालों से रामभक्तों को इंतजार था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी। एक तरफ अयोध्या में रघुकुलनंदन श्री राम के मंदिर का भूमि पूजन था, वहीं 5 अगस्त को ही पटौदी विधायक श्री सत्य प्रकाश जरावता ने अपना जन्मदिवस मनाया, विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने सादगीपूर्ण तरीके से अपना जन्मदिन मनाकर लोगों को एक दूसरे की मदद करने का संदेश दिया और अयोध्या में प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया उस पर लोगों को बधाई दी, पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विधायक के
निवास कार्यलय पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने विधायक के सुखद भविष्य और स्वस्थ शरीर की कामना की। उनके जन्मदिन कार्यक्रम में समाजसेवी,भाजपा कार्यकर्त्ता मण्डल अध्यक्ष, युवा नेता वरिष्ठ कार्यकर्ता, सरपंच, पार्षद, सहित अन्य सभी गणमान्य लोगो की मौजूदगी में विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने केक काटा। इस मौके पर सत्य प्रकाश जरावता ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया।
सभी कार्यकर्ताओ ने जय श्री राम के नारो को भी लगाय।।