हरियाणाः अनलॉक-3 का चौथा दिन:प्रदेशभर में खुले कॉलेज, अभी सिर्फ टीचर और स्टाफ आएंगा, स्टूडेंट नहीं, नए दाखिलें कैसे होंगे कोई प्लान तय नहीं सभी अध्यापक ऑनलाइन लेक्चर देने की करेंगी तैयारी
टाइम टेबल किया जाएगा तैयार, नई कक्षाओं में होंगे दाखिलेहरियाणा में अनलॉक-3 का चौथा दिन है। प्रदेशभर में मंगलवार से कॉलेज खुल गए। अभी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ही कॉलेज में आया है। स्टूडेंट को कॉलेज आने की अनुमति नहीं दी गई है। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अब टाइम टेबल तैयार किया जाएगा। नए दाखिलों पर अभी असमंजस बरकरार है।
नई कक्षाओं के लिए दाखिला प्रक्रिया के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने अभी कोई प्रॉपर गाइडलाइन नहीं जारी की है। शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि इस तरह से पाठयक्रम शुरू किया जाए कि नवंबर तक ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से 70 प्रतिशत पाठयक्रम पूरा कर लिया जाए। 30 प्रतिशत पाठयक्रम को पेंडिंग छोड़ दिया जाएगा और इसे उस समय पूरा किया जाएगा जब स्टूडेंट कॉलेज में आने लगेंगे और पहले की तरह कॉलेजों में पढ़ाई होने लगेगी।
फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर भी असमंजस
फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर भी अभी असमंजस बरकरार है। फिलहाल कोई नए निर्देश सरकारी ने जारी नहीं किए गए हैं। फर्स्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट को बिना परीक्षा के अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया था लेकिन फाइनल ईयर के स्टूडेंट के लिए अभी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। यूजीसी ने सितंबर तक परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए थे। लेकिन सरकार इस पर कोई फैसला नहीं ले सकी हैं।
नहीं बढ़ेगी कॉलेजों की फीस
नया सत्र तो शुरू हो गया है लेकिन इस बार कॉलेजों में फीस बढ़ोतरी नहीं होगी। कॉलेजों को पिछले साल की पुरानी फीस के हिसाब से स्टूडेंट के दाखिलें होगे।
प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति
प्रदेश में 780 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट 82 फीसद पर पहुंच गया है जबकि दोगुने मामलों की अवधि 26 दिन हो गई है। सोमवार को 654 नए मामले सामने आए तो 7 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा। वहीं 130 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 110 मरीजों की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 20 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 37173 पर पहुंच गया है, जबकि 30470 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। अस्पतालों में 6263 मरीजों का उपचार चल रहा है।
अब तक 440 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 440 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 313 पुरूष और 127 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 134, गुड़गांव में 124, सोनीपत में 33, रोहतक में 23, अंबाला में 17, पानीपत में 19, नूंह में 12, करनाल में 11, हिसार, झज्जर व नूंह में 10-10, पलवल में 9, रेवाड़ी में 8-8, भिवानी व कुरुक्षेत्र में 6-6, जींद में 5, सिरसा में 4, यमुनानगर में 3, पंचकूला व फतेहाबाद में 2-2 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।