वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम मनोहर लाल ने दिया उचाना को रक्षाबंधन पर कॉलेज का तोहफा छात्तर में थुआ रोड पर बनेगा 14 एकड़ में कॉलेज, पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को नहीं जाना पड़ेगा दूररक्षाबंधन पर्व पर सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से कॉलेजाें का शिलान्यास किया। कार्यक्रम छात्तर गांव के राजकीय स्कूल में किया गया। डीसी डॉ. आदित्य दहिया, एसडीएम उचाना डॉ. राजेश खोथ ने कार्यक्रम में शिरकत की।
डीसी ने कहा कि 14 एकड़ में बनने वाले इस कॉलेज से छात्तर के अलावा आसपास के कई गांवों के विद्यार्थियों को फायदा होगा। लंबे समय से इस क्षेत्र की मांग कॉलेज की थी। महाविद्यालय ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाई गई 14 एकड़ 6 कनाल व 5 मरले जमीन पर विकसित किया जाएगा। यह पढ़ाई व वास्तुकला के हिसाब से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।
आज के आधुनिक युग में उच्च शिक्षा प्राप्त करना बहुत आवश्यक हो गया है। जिस क्षेत्र के युवा जितनी ऊंची पढ़ाई करेंगे, वह इलाका विकास के मामले में उतना ही आगे बढ़ता चला जाता है। डॉ. दहिया ने कहा कि छात्तर गांव में बनने वाले महाविद्यालय का निर्माण कार्य तुरंत शुरू करवाया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाती है। उसी के साथ छात्राओं के दाखिले का कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा।
पहले की थी महिला कॉलेज की घोषणा, अब होगा को-एड
दो दिन पहले उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी किया था, जिसमें जानकारी दी गई थी कि 3 अगस्त को सीएम छात्तर सहित अन्य जिलों में महिला कॉलेज की घोषणा करेंगे, लेकिन बाद में सरकार ने इन कॉलेजों को महिला कॉलेजों की बजाय को-एड कॉलेज कर दिया। अब लड़के व लड़कियां दोनों कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे।
लोग अधिकाधिक लगाएं पौधे
डीसी ने कहा कि आज से वृक्षा बंधन अभियान का शुभारंभ भी हो गया है। लोग अधिकाधिक पौधे लगाएं। इस अभियान के तहत स्कूली विद्यार्थी पौधरोपण करेंगे। बच्चे पौधरोपण की तस्वीरें अपलोड भी करेंगे। सीएम ने लोगों से यह भी आह्वान किया है कि वे केवल पौधे लगाकर ही इतिश्री न करें, बल्कि इन्हें पेड़ होने तक बचाएं रखें।
डीसी को बांधी राखी : 10वीं की परीक्षा परिणाम में जिले का नाम प्रदेश में रोशन करने वाली छात्रा प्रीति, आरती और प्रगति ने डीसी को राखी बांधी। इस मौके पर महिला कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल डॉ. शीला दहिया, डीईओ मदन चोपड़ा, बीईओ कल्याण सिंह चहल, जोरा सिंह डूमरखां, जगदीश सिहाग, विश्ववीर नंबरदार मौजूद रहे।