वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम मनोहर लाल ने दिया उचाना को रक्षाबंधन पर कॉलेज का तोहफा
August 4, 2020
हरियाणाः अनलॉक-3 का चौथा दिन:प्रदेशभर में खुले कॉलेज, अभी सिर्फ टीचर और स्टाफ आएंगा
August 4, 2020

झज्जर में दाे सड़क हादसाें में गईं 6 जानें, भाई-बहन व दंपती समेत 2 बच्चों की मौत,

झज्जर में दाे सड़क हादसाें में गईं 6 जानें, भाई-बहन व दंपती समेत 2 बच्चों की मौत, झज्जर के मारोत-छुछकवास के पास हुआ हादसा रक्षाबंधन पर प्रदेश में 4 सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत
टैंकर के पीछे निकली लोहे की एंगल ले गई 3 जानरक्षाबंधन के त्योहार पर झज्जर जिले में हुए दो सड़क हादसों में दो परिवारों की 6 जिंदगी चली गईं। दोनों हादसे सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हुए। झज्जर के मारोत-छुछकवास के पास हुए सड़क हादसे में महेंद्रगढ़ के गांव धनौदा के 49 वर्षीय ओमप्रकाश, पत्नी 45 वर्षीय सुशीला और उनकी 13 वर्षीय बेटी मनीषा की मौत हो गई। तीनों बाइक पर सवार होकर सुशीला के मायके बादली जा रहे थे।

सामने से आए एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मारते हुए उन्हें कुचल दिया। दूसरा हादसा बहादुरगढ़ के बादली के पास केएमपी पर हुआ। इसमें सैंट्रो कार सवार सोनीपत के भाई-बहन 28 वर्षीय गौरव व 26 वर्षीय प्रीति के अलावा प्रीति के 10 महीने के बेटे आरुष की मौत हो गई।

गौरव सोमवार सुबह प्रीति की ससुराल बादली गया था। वहां प्रीति और उसके बेटे के साथ कार में लौटते समय केएमपी पर आगे चल रहे एक गैस टैंकर के ब्रेक लगाने पर कार उसके नीचे जा घुसी। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बहादुरगढ़ में केएमपी टोल प्लाजा के पास हुए हादसे में भाई-बहन के साथ 10 माह के बच्चे की भी मौत हो गई। सोनीपत के प्रगति नगर निवासी गौरव अपनी बहन प्रीति व 10 माह के भांजे आरुष के साथ सेंट्रो कार में बादली से सोनीपत जा रहे थे। गौरव-प्रीति के पिता जयसिंह पुलिस से रिटायर्ड हैं और मुरथल एसएचओ रह चुके हैं। दोनों भाई-बहन कार से दोपहर करीब 12 बजे बादली टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर पहुंचे थे।

इस दौरान आगे चल रहे गैस टैंकर के ब्रेक लगाने पर कार उससे टकरा गई। टैंकर के पिछले हिस्सें में लगी लोहे की लंबी एंगल का हिस्सा कार में घुस गया। हादसे में कार सवार भाई-बहन की मौके पर मौत हो गई। 10 माह के आरुष को निजी अस्पताल ले जाया गया। कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने गैस टैंकर व कार को भी कब्जे में ले लिया है।

दंपती बेटी समेत टक्कर से सड़क पर गिरे, वाहन ने कुचला
महेंद्रगढ़ जिले के कनीना क्षेत्र के धनौदा गांव के ओमप्रकाश हलवाई का काम करते थे। सोमवार को वो अपनी पत्नी सुशीला और 13 साल की बेटी मनीषा के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए बाइक पर बादली के लिए चले थे। बादली में सुशीला का मायका है।

दोपहर करीब 12 बजे मारोत छुछकवास रोड पर सामने से आए एक तेज गति से जा रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दाैरान तीनाें सड़क पर गिर गए और वाहन का पहिया इनके ऊपर हाेकर निकल गया। हादसे में परिवार के तीनाें की माैके पर ही माैत हाे गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। ओमप्रकाश अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसके चार बच्चे हैं, जिनमें एक की मौत हो गई।

नीलगाय आने पर हादसे में एक बाइक पर सवार पिता-पुत्री की मौत, चार घायल
फतेहाबाद | झलनियां व एमपी रोही रोड पर एक बाइक के सामने नीलगाय आ गई। एक बाइक पर सवार 6 लोग घायल हो गए। बाप-बेटी ने दम तोड़ दिया। हादसे में दो बच्चियों, एक बच्चे समेत मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों में रतिया के गांव मुंशीवाला निवासी अमित कुमार व उसकी बेटी अन्नू शामिल हैं।

मुंशीवाला निवासी 42 वर्षीय अमित कुमार अपनी 35 वर्षीय पत्नी संतोष के अलावा 4 बच्चों के साथ गांव से हिसार के काबरेल जा रहे थे। बाइक पर दंपती समेत ढाई साल के बच्चा, 8 माह की बच्ची, 9 साल की बच्ची व 10 साल शामिल थे। संतोष भाई को राखी बांधने जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES