राजस्थान का सियासी संकट :विधायकों की सैलरी रोकने समेत 3 अर्जियों पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई
August 4, 2020
16 साल का रिश्ता शादी में बदला:फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारीन ने फुटबॉलर दोस्त से शादी की
August 4, 2020

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने का एक साल:श्रीनगर में आज से दो दिन का कर्फ्यू,

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने का एक साल:श्रीनगर में आज से दो दिन का कर्फ्यू, अलगाववादी और पाकिस्तान समर्थित ग्रुप माहौल बिगाड़ने की कोशिश में हैं 5 अगस्त को कुछ ग्रुप काला दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं
पिछले साल इसी दिन जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थीजम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने को एक साल हो गया है। इसे देखते हुए श्रीनगर में मंगलवार और बुधवार को कर्फ्यू रहेगा। प्रशासन को इनपुट मिले थे कि अलगाववादी और पाकिस्तान समर्थित ग्रुप माहौल बिगाड़ने की कोशिश में हैं। इसलिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस की ओर से सोमवार रात कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए।
प्रशासन को इनपुट मिले हैं कि 5 अगस्त को कुछ ग्रुप काला दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं। हिंसा होने और जान-माल के खतरे को देखते हुए श्रीनगर में 2 दिनों का कर्फ्यू लगाया गया है। हालांकि, कोरोना की वजह से इलाके में पहले से ही कई पाबंदियां लगी हुईं हैं।

बड़े नेताओं को हिरासत में लिया गया था
5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बांट दिया था। तब फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला समेत ज्यादातर नेताओं को नजरबंद कर लिया गया। उनमें से कई नेताओं की रिहाई हो गई है, जबकि कुछ अभी भी हिरासत में हैं।

हाल ही में महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी बढ़ाई
हाल ही में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी तीन महीने और बढ़ा दी गई थी। पिछले साल धारा 370 को हटाई गई थी, उस दिन आधी रात को महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिया गया था। बड़े नेताओं में सिर्फ महबूबा मुफ्ती ही बची हैं जो अभी तक नजरबंद हैं। उनके साथ ही हिरासत में लिए गए पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को रिहा किया जा चुका है। फारुख को 15 मार्च को रिहा किया गया था। वहीं, उमर को इसके 10 दिन बाद 25 मार्च को रिहा किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES