इंजीनियरिंग डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में दाखिला श:पाॅलीटेक्निक में ऑनलाइन होंगे दाखिले,
August 2, 2020
पानीपत लाठीचार्ज मामला:करनाल एसपी के नेतृत्व में जांच शुरू हुई,
August 2, 2020

मानसून:एक घंटे में जींद शहर में हुई 40 एमएम बारिश, सड़कें, गलियां जलमग्न, निकासी में लगे घंटों

मानसून:एक घंटे में जींद शहर में हुई 40 एमएम बारिश, सड़कें, गलियां जलमग्न, निकासी में लगे घंटों शहर में शनिवार को अच्छी बारिश हुई। दोपहर को करीब एक घंटे तक बारिश का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान जींद शहर में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि नरवाना में 14 तो अलेवा में 10 एमएम बारिश हुई। बाकी जगहों पर इस दौरान सिर्फ बूंदाबांदी हुई।

शहर में हुई 40 एमएम बारिश से सभी सड़कें व गलियां जलमग्र हो गईं। इस दौरान पानी की निकासी होने में 3 से 4 घंटे लग गए। बारिश से रानीतालाब, पटियाला चौक, रोहतक रोड, सफीदों रोड, सब्जी मंडी रोड, भिवानी रोड सहित कई जगहों पर कई-कई फीट पानी भर गया।

इससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी तरह से कई काॅलोनियों की गलियों में भी जलभराव हो गया है। इससे शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सिविल अस्पताल में भी निकासी न होने के कारण इमरजेंसी गेट तक जलभराव हो गया। इसके कारण उपचार के लिए आए मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विभाग के अध्यक्ष डाॅ. मदनलाल खीचड़ का कहना है कि 4 अगस्त तक माॅनसून पूरी तरह से सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं हल्की तो कई अच्छी बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES