रजिस्ट्री घोटाला मामला:सोहना के तहसीलदार और 6 नायब तहसीलदार सस्पेंड,
August 1, 2020
काेरोना वैक्सीन:पहले क्लीनिकल ट्रायल में 79 वॉलंटियर्स काे साइड इफेक्ट नहीं, ट्रायल का दूसरा फेज शुरू
August 1, 2020

हरियाणा में सामान्य से 5 तो देश में 1 फीसदी ज्यादा बारिश, देश में मॉनसून के दो महीने हुए पूरे,

हरियाणा में सामान्य से 5 तो देश में 1 फीसदी ज्यादा बारिश, देश में मॉनसून के दो महीने हुए पूरे, अगस्त में 97% बारिश होने की संभावना जुलाई में 10 साल की तुलना में हरियाणा में सबसे अच्छी बारिश
मौसम विभाग के पुर्वानुमान के एक अगस्त को बादल छाये रहेंगेदेश में माॅनसून पहले दाे महीने शुक्रवार काे पूरे हाे गए। इस अवधि में सामान्य से एक प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। जबकि हरियाणा में सामान्य से पांच फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है। राज्य में जून जुलाई में 214 मिमी. बारिश हुई है। सामान्य बारिश 203 मिमी. होती है। जुलाई 2010 में 175 मिमी. बारिश हुई थी। तब के बाद इस बार सबसे अच्छी बरसात हुई है।

भारतीय माैसम विभाग ने शुक्रवार काे माॅनसून के बाकी दाे महीने (अगस्त-सितंबर) काे लेकर अनुमान जारी किया। इसमें कहा गया है कि अगस्त में 97% बारिश होने की संभावना है। माैसम विभाग ने कहा, “अगले दाे महीने में पूरे देश में 104% बारिश होने का अनुमान है।

हालांकि इसमें 8% ज्यादा या कमी हाे सकती है।’ इस साल केरल में माॅनसून ने तय समय 1 जून को दस्तक दी थी और 30 जुलाई तक सामान्य से एक प्रतिशत ज्यादा बारिश हाे चुकी है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ व दिल्ली में 19% कम बारिश हुई है।

हिसार: मौसम ने ली करवट कभी धूप कभी छांव.. टाउन पार्क में शहरवासी मौसम का नजारा लेते हुए और दिन में गर्मी के बाद शाम को मौसम कुछ इस तरह नजर आया।

अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया
शहर में दिनभर तेज धूप खिली तो शाम को बादल छाये रहे। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग के पुर्वानुमान के एक अगस्त को बादल छाये रहेंगे तो कहीं-कहीं गरज व चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES