मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए याचिका:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ई-दर्शन से भगवान के दर्शन नहीं होते,
August 1, 2020
कोरोना पर नई जानकारी:5 साल से कम उम्र के बच्चों में बड़ी संख्या में कोरोनावायरस होने का खतरा
August 1, 2020

बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही PF अकाउंट से निकालें पैसा, 2 लाख रुपए निकालने पर रिटायरमेंट फंड को होगा

बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही PF अकाउंट से निकालें पैसा, 2 लाख रुपए निकालने पर रिटायरमेंट फंड को होगा 23 लाख रुपए का नुकसान PF पर अभी 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है
1 लाख रुपए निकालने पर रिटायरमेंट के समय साढ़े 11 लाख रुपए कम मिलेंगे कोरोना क्राइसिस के लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निपटने के लोग अपने PF फंड का सहारा ले रहे हैं। अगर आप भी PF फंड से पैसा निकालने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि यहां से पैसा निकलने पर आपके रिटायरमेंट फंड को कितना नुकसान होगा।

आप के फंड पर कितना असर पड़ेगा
अनुमानित कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आपके रिटायरमेंट में 30 साल का समय बाकी है और अभी आप पीएफ अकाउंट से 1 लाख रुपए निकालते हैं तो ​इससे आपके रिटायरमेंट फंड पर 11.55 लाख रुपए का असर पड़ेगा। यहां जानें कितना पैसा निकालने पर आपने रिटायरमेंट फंड पर कितना असर पडेगा।जब तक बहुत जरूरी न हो PF फंड से न निकालें पैसा
मनी मैनेजमेंट एक्सपर्ट का मानना है कि जब तक बहुत जरूरी न होने पर पीएफ निकलने से बचना चाहिए। इस पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस समय जितनी बड़ी रकम ईपीएफ से निकाली जाएगी, रिटायरमेंट फंड पर उतना ही बड़ा असर पड़ेगा।

कितना कटता है पीएफ?
नियमों के मुताबिक, सैलरी पाने वाले लोगों को अपने वेतन और महंगाई भत्ते की 12 फीसदी रकम पीएफ खाते में योगदान करना अनिवार्य होता है। नियोक्ता भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में इतना ही योगदान देता है। इस रकम को रिटायरमेंट के बाद ही निकाला जाता है। हालांकि, रिटायरमेंट से पहले भी पीएफ निकल सकते हैं इसके लिए कुछ शर्तें रहती हैं। पीएफ अकाउंट में योगदान किए गए अंश पर कम्पाउंडिंग के आधार पर ब्याज मिलता है।

पिछले 4 महीने में निकाले 30,000 करोड़ रुपए

कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसी का नतीजा है कि पिछले 4 महीनों में लोगों ने पीएफ से कुल 30,000 करोड़ रुपए निकाले हैं। पैसों की परेशानी से जूझ रहे लोग PF से पैसा निकाल कर अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से जुलाई तक 80 लाख सब्सक्राइबर्स ने EPFO से पैसा निकाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES