हरियाणा में सामान्य से 5 तो देश में 1 फीसदी ज्यादा बारिश, देश में मॉनसून के दो महीने हुए पूरे,
August 1, 2020
हरियाणाः अनलॉक-3 का पहला दिन:घरों में पढ़ी गई बकरीद की नमाज,
August 1, 2020

काेरोना वैक्सीन:पहले क्लीनिकल ट्रायल में 79 वॉलंटियर्स काे साइड इफेक्ट नहीं, ट्रायल का दूसरा फेज शुरू

काेरोना वैक्सीन:पहले क्लीनिकल ट्रायल में 79 वॉलंटियर्स काे साइड इफेक्ट नहीं, ट्रायल का दूसरा फेज शुरू पहले फेज के वॉलंटियर्स में डेवलप होने वाली एंटी बॉडी टेस्ट को भेजेंगे सैंपलदेश के 12 चिकित्सा संस्थानों में चल रहे कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का पहला फेज पूरा करने वाला पीजीआईएमएस पहला संस्थान बन गया है। 14 दिन तक चले पहले फेज में कमेटी में शामिल चिकित्सकों ने 18 से 65 आयु वर्ग 79 वालेंटियर्स को वैक्सीन की डोज दी। 14 दिन तक की गई मॉनिटरिंग में एक भी वालेंटियर्स को कोई साइड इफेक्ट नहीं आया। ट्रायल कमेटी के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने पहला फेज सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

अब कमेटी 79 वालेंटियर्स के शरीर में डेवलप होने वाली एंटीबॉडी टेस्ट के लिए सैंपल एकत्रित कर दिल्ली की लैब में भेजेगी। वहीं, 31 जुलाई से शुरू हुए दूसरे फेज में शामिल रहे तीन वालेंटियर्स को वैक्सीन की डोज दी गई है। पहले फेज के पहले पार्ट में देशभर में 50 वालंटियर्स को वैक्सीन की डोज दी गई। इसमें से पीजीआई में 20 को डोज दी गई थी, जबकि पहले फेज के दूसरे पार्ट में देश भर में 325 वालेंटियर्स को डोज दी गई। इनमें से शुक्रवार तक लक्ष्य का पूरा करते हुए 59 वालंटियर्स को पीजीआई में डोज दी है। पहले फेज के पूरा होने पर पीजीआई में कुल 79 वालंटियर्स को डोज दी गई।

दूसरे फेज में 12 से 65 वर्ष के वालंटियर्स से आगे आने की अपील
कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर व ट्रायल कमेटी के को-इवेंस्टीगेटर डॉ. रमेश वर्मा ने बताया कि अब अगस्त माह के अंतिम सप्ताह या सितंबर माह के पहले सप्ताह में कोविद वैक्सीन के ट्रायल का दूसरा फेज शुरू किया जाएगा। इस दौरान देशभर में 750 वालंटियर्स को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसमें पीजीआई में करीब 65 वालंटियर्स को डोज दिए जाने का लक्ष्य रहेगा। इस फेज में 12 से 65 आयु वर्ग के वालंटियर्स को वैक्सीन की डोज दी जानी है। उन्होंने इस आयु वर्ग के लोगों से आगे आकर ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES