इजराइली पीएम के बेटे ने मांगी माफी:बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे येर ने हिंदुओं से माफी मांगी,
July 30, 2020
मानसून:हरियाणा में 1 दिन की सामान्य से 180% बारिश, करनाल में 48.7 मिलीमीटर पानी बरसा
July 31, 2020

हरियाणा: अनलॉक-2 का 31वां दिन:गुड़गांव में प्रदेश का तीसरा प्लाज्मा बैंक शुरू,

हरियाणा: अनलॉक-2 का 31वां दिन:गुड़गांव में प्रदेश का तीसरा प्लाज्मा बैंक शुरू, गंभीर मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद पहले दिन प्लाज्मा बैंक में 5 मरीजों ने प्लाज्मा किया दान
फरीदाबाद में कोरोना मृत्युदर जुलाई में 24 फीसदी घटीहरियाणा में अनलॉक-2 का 31वां दिन है। गुड़गांव में प्रदेश के तीसरे प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हो गई है। इससे यहां के गंभीर मरीजों के बेहतर इलाज की आस बढ़ गई है। गुड़गांव प्रदेश के उन जिलों में हैं, जहां पर सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं। इससे पहले हरियाणा के फरीदाबाद और रोहतक पीजीआई में प्लाज्मा बैंक खुल चुका है। गुड़गांव के रोटरी ब्लड बैंक में प्लाज्मा बैंक बनाया गया है। पहले दिन यहां 5 लोगों ने प्लाज्मा दिया है। यहां से 8500 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से प्लाज्मा मिलेगा। जबकि बीपीएल कार्ड धारक व गर्भवती महिलाओं को प्लाज्मा मुफ्त में दिया जाएगा।

फरीदाबाद में कोरोना मृत्युदर जुलाई में 24 फीसदी घटी
फरीदाबाद में जून के मुकाबले जुलाई में कोरोना से मरने वालों की मृत्युदर 24 फीसदी कम हो गई है। वहीं कोरोना मरीजों के बढ़ने की रफ्तार में भी कमी आई है। फरीदाबाद में अब 25 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं। मरीज ठीक होने की रफ्तार भी बढ़ी है। जून में 64 फीसदी मरीज ठीक हुए थे जबकि जुलाई में 78 फीसदी हो गए हैं।

रक्षाबंधन पर कोरोना की वजह से मुफ्त बस सेवा नहीं
हर बार की तरह इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को मुफ्त बस सेवा का लाभ नहीं मिलेगा। कोरोना की वजह से हरियाणा रोडवेज इस बार बहन-बेटियों को मुफ्त में यात्रा नहीं करवा पाएगी। हालांकि उस दिन रोडवेज बसें चलेंगी जरूर लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही यात्रियों को बैठाया जाएगा। चालकों व कंडक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। दूसरे प्रदेशों में भी रोडवेज बसें नहीं जाएंगी।

अब तक 417 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 417 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 299 पुरूष और 118 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 131, गुड़गांव में 122, सोनीपत में 32, रोहतक में 22, अंबाला में 15, पानीपत में 13, नूंह में 12, हिसार, झज्जर, करनाल व नूंह में 10-10, पलवल में 9, रेवाड़ी में 8-8, भिवानी व जींद में 5-5, यमुनानगर में 3, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद व सिरसा में 2-2 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES