डिजिटल स्ट्राइक से चीन के तेवर ढीले पड़े:चीन के राजदूत ने कहा- हमारी इकोनॉमी एक दूसरे पर टिकी हैं,
July 31, 2020
चीन के दावे को भारत ने नकारा:विदेश मंत्रालय ने कहा-एलएसी से सेनाओं के पूरी तरह पीछे हटने की प्रक्रिया बाकी
July 31, 2020

सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती:सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन ने कहा- वे रूटीन टेस्ट के लिए आई हैं

सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती:सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन ने कहा- वे रूटीन टेस्ट के लिए आई हैं, हालत स्थिर है करीब छह महीने पहले भी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पेट दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया थाकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार शाम 7 बजे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा ने कहा कि उन्हें रुटीन टेस्ट के लिए भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत स्थिर है।सोनिया ने पार्टी के राज्यसभा सांसदों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी

इससे पहले, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सुबह पार्टी के राज्यसभा सांसदों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी। इस दौरान राजस्थान के सियासी संकट, कोरोनावायरस और लद्दाख में चीनी घुसपैठ और मोदी सरकार के मिस-मैनेजमेंट पर बात हुई।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मीटिंग में देश के कई ऐसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। मीटिंग में इस पर भी चर्चा हुई की महामारी के इस दौर में राज्यसभा सदस्य किस तरह से लोगों की मदद कर सकते हैं।

करीब छह महीने पहले भी सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था

बता दें कि करीब छह महीने पहले भी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पेट दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पिछले साल तक सोनिया गांधी मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका जाती रही हैं। इस दौरान उनके बेटे राहुल गांधी या बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा साथ ही जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES