सुशांत की मौत के बाद पहली बार बोलीं अंकिता लोखंडे
July 31, 2020
आईपीएल और पीएसएल:वसीम अकरम ने कहा- क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है आईपीएल,
July 31, 2020

राफेल फाइटर आने की खुशी:तेंदुलकर, रैना और धवन समेत कई खिलाड़ियों ने राफेल का स्वागत किया

राफेल फाइटर आने की खुशी:तेंदुलकर, रैना और धवन समेत कई खिलाड़ियों ने राफेल का स्वागत किया, सचिन बोले- इस अपग्रेड से डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी 36 विमानों में से 5 राफेल फाइटर जेट 29 जुलाई को फ्रांस से अंबाला के आईएएफ एयरबेस पर पहुंच गए
सचिन तेंदुलकर ने कहा- यह बिना थके आसमान में देश की रक्षा करने वाली वायुसेना के लिए बड़ी बात हैपांच राफेल फाइटर 29 जुलाई को अंबाला पहुंच गए हैं। 5 लड़ाकू विमानों के आने से खेल जगह में भी खासा उत्साह है। सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना और शिखर धवन समेत अन्य दिग्गजों ने इसका स्वागत किया। सचिन ने कहा कि राफेल आने से हमारे डिफेंस सिस्टम को मजबूती मिलेगी। यह बिना थके देश की रक्षा करेगा।

सचिन ने ट्वीट किया- फाइटर जेट राफेल हमारे रक्षा बेड़े में शामिल हो गए हैं। इसके लिए भारतीय वायुसेना को दिल से बधाई। यह बिना थके आसमान में देश की रक्षा करने वाली वायुसेना के लिए बड़ी बात है। उनके अपग्रेड के लिए यह बड़ा कदम है।पड़ोसी देशों में भूकंप आया होगा
क्रिकेटर मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘राफेल जेट के भारत पहुंचने से पड़ोसी देशों में 8.5 की तीव्रता का भूकंप आया होगा। हालांकि इसमें जान-मान का कोई नुकसान नहीं हुआ होगा। भारतीय वायुसेना का हौसला बढ़ाने वाली यह बड़ी बात है। मुझे उम्मीद है कि आगे से पड़ोसी देश उकसावे की कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES