बबीता फौगाट बनीं खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर:इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं
July 31, 2020
डिजिटल स्ट्राइक से चीन के तेवर ढीले पड़े:चीन के राजदूत ने कहा- हमारी इकोनॉमी एक दूसरे पर टिकी हैं,
July 31, 2020

राजस्थान में सियासी उठापटक :गहलोत खेमे के सभी विधायक आज जैसलमेर शिफ्ट किए जा सकते हैं,

राजस्थान में सियासी उठापटक :गहलोत खेमे के सभी विधायक आज जैसलमेर शिफ्ट किए जा सकते हैं, विधानसभा सत्र शुरू होने तक 15 दिन वहीं रहेंगे गहलोत खेमे के विधायकों को अब 14 अगस्त तक होटल में रहना होगा, ईद-रक्षाबंधन वहीं मनाएंगे
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के कहने पर विधानसभा सत्र 14 अगस्त को बुलाया है, इस दौरान विधायक अपने रिश्तेदारों और करीबियों से मिल सकेंगेराजस्थान के सियासी घमासान का शुक्रवार को 22वां दिन है। खबर है कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के सभी विधायक 2 या 3 तीन प्लेन से जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किए जा सकते हैं। वे यहां जयपुर में विधानसभा सत्र शुरू होने तक रह सकते हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र बुलाया है।

इस बीच मुख्यमंत्री फेयरमॉन्ट होटल में विधायक दल की बैठक भी कर सकते हैं। उधर, भाजपा ने गहलोत सरकार पर हमला किया है। राजस्थान भाजपा प्रमुख सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि अगर कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है तो विधायकों को कैद क्यों किया जा रहा है।हाईकोर्ट ने 6 बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय पर 11 अगस्त तक स्पीकर और विधायकों को जवाब देने के लिए कहा
हाईकोर्ट ने गुरुवार को बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी, सचिव और 6 बसपा विधायकों को नोटिस भेजा है। 11 अगस्त तक जवाब मांगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES