मानसून:हरियाणा में 1 दिन की सामान्य से 180% अधिक बारिश, करनाल में सर्वाधिक 48.7 मिलीमीटर पानी बरसा प्रदेशभर में 24 घंटे में औसतन 10.4 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई
31 जुलाई को भी प्रदेश के काफी इलाकों में बारिश होने के आसारप्रदेश के काफी इलाकों में गुरुवार को जमकर बारिश हुई। करनाल में सर्वाधिक 48.7 मिलीमीटर पानी बरसा। प्रदेशभर में 24 घंटे में औसतन 10.4 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई है। यह 30 जुलाई को होने वाली सामान्य 3.7 मिमी. बारिश से 180% अधिक है।
करनाल में दिन का पारा 29.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। 1 जून से शुरू हुए मॉनसून में अब तब 202.3 मिमी. बारिश हुई है। यह इस सामान्य से 3 फीसदी अधिक है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 31 जुलाई को भी प्रदेश के काफी इलाकों में बारिश हो सकती है।