सोनिया गांधी की मीटिंग:कांग्रेस अध्यक्ष आज पार्टी के राज्यसभा सांसदों से चर्चा करेंगी,
July 30, 2020
अनलॉक-2 का 30वां दिन:लॉकडाउन के 7 दिनों में 2230 बढ़े, 16 की मौत, अब तक 8600 संक्रमित,
July 30, 2020

मध्य प्रदेश:दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह का ट्वीट- कांग्रेस की विचारधारा कहां लुप्त हो गई,

मध्य प्रदेश:दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह का ट्वीट- कांग्रेस की विचारधारा कहां लुप्त हो गई, चुनाव में हमें ‘दुष्ट’ तांत्रिक बाबाओं की मदद लेनी पड़ रही है? लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट में मध्य प्रदेश कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी टैग कियावरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक ट्वीट कर अपनी ही पार्टी से सवाल पूछा है। लक्ष्मण ने ट्वीट में लिखा- ‘हम कांग्रेस के साथी, भाजपा, संघ की विचारधारा को निरंतर कोसते हैं, मैं भी उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हूं। परंतु कांग्रेस की विचारधारा कहां लुप्त हो गई कि चुनाव में हमें ‘दुष्ट’ तांत्रिक बाबाओं की मदद लेनी पड़ रही है?’इस ट्वीट में उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी टैग किया है। हालांकि, सिंह ने ट्वीट में किसी बाबा का नाम नहीं लिखा लेकिन उनका निशाना इन दिनों कांग्रेस खेमे में चल रहे कंप्यूटर बाबा और मिर्ची बाबा पर है। इससे पहले भी वे कांग्रेस में बाबाओं की बढ़ती सक्रियता पर पार्टी को चेता चुके हैं।

22 जुलाई को लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘मिर्ची बाबा पुनः कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में ‘मिर्ची’ यज्ञ के परिणाम हम देख चुके हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस और कमलनाथ को टैग करके कहा- कृपया सतर्क रहें।’ फिलहाल, कंप्यूटर बाबा इन दिनों ग्वालियर-चंबल संभाग में लाेकतंत्र बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं।

लक्ष्मण सिंह इससे भी अपनी पार्टी को नसीहत दे चुके हैं। कुछ दिनों पहले जब मांधाता से विधायक नारायण पटेल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए थे तब लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा था, ‘नारायण पटेल जैसे ‘मृदुभाषी, कर्मठ’ साथी विधायक का पार्टी छोड़कर जाने पर बहुत दुख हुआ। यह तो किसी गुट के नहीं थे, फिर क्यों गए? कांग्रेस और कमलनाथ चिंतन करें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES