लद्दाख में भारत-चीन तनाव:चीन का दावा- ज्यादातर इलाकों से भारत और चीन की सेनाएं पूरी तरह पीछे हटीं
July 29, 2020
आज हिंद की सरजमीं को चूमेगा फ्रांस का फाइटर:पहले राफेल की लैंडिंग कराएंगे ग्रुप कैप्टन हरकीरत
July 29, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के शिलान्यास में रखेंगे 22.663 किलो की चांदी की ईंट

अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के शिलान्यास में रखेंगे 22.663 किलो की चांदी की ईंट, अब तक एक क्विंटल से ज्यादा वजन की ईंटें दान में आईं पांच अगस्त को चांदी की ईंट रखकर पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन
महंत नृत्य गोपाल दास ने 40 किलो की ईंट किया था दानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास में 22 किलो 663 ग्राम वजनी चांदी से बनी ईंट रखकर पूजा करेंगे। इसे बुलंदशहर के सर्राफा कारोबारियों ने दान किया है। इसकी कीमत 14 लाख से ज्यादा है। देशभर से चांदी से बनीं ईंटें मंदिर की नींव में रखने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मिल रही हैं। हाल ही में मंदिर निर्माण की तारीख होने के बाद मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने 40 किलो की चांदी की ईंट का दान दिया था। अब तक देश भर से एक क्विंटल से ज्यादा चांदी ईंटें और अन्य धातुएं दान में मिल चुकी हैं।

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के इस ऐतिहासिक क्षण को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। गाजियाबाद, बुलंदशहर जैसे कुछ शहरों से भी चांदी की ईंटें भेजी गई हैं।

आधारशिला में शामिल होंगी चांदी की ईंटें

बुलंदशहर सर्राफा एसोसिएशन का दावा है कि इन्हीं चांदी की ईंटों से राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। इतना ही नहीं यूपी के हर एक जिले से सर्राफा एसोसिएशन की ओर से चांदी की ईंटें रामलला मंदिर ट्रस्ट को भेंट की जा रही हैं। एसोसिएशन की मानें तो पूरे प्रदेश से 33 किलो चांदी की ईंटें रामलला मंदिर ट्रस्ट को सौंपी हैं।

चांदी की ईंटों को दान न करें

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने सोमवार को देशवासियों से अपील की थी कि मंदिर के लिए चांदी की ईंटों को दान न करें। बैंक के पास भी इतना बड़ा लॉकर नहीं है। साथ ही इनकी गुणवत्ता जांचने की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ऐसे में लोग कैश ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में जमा कराएं, जिसे मंदिर निर्माण में इस्तेमाल किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES