सीएम का केंद्रीय मंत्री से आग्रह:रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर करनाल तक बनाने की तैयारी
July 29, 2020
पिछली बार डाक से आई थीं 9.69 लाख राखियां, इस बार अब तक आ चुकी हैं 12 लाख, अभी 5 दिन बचे
July 29, 2020

प्रदेश में आज-कल ऑरेंज अलर्ट, 29 और 30 जुलाई को भारी बरसात होने की संभावना उत्तरी

प्रदेश में आज-कल ऑरेंज अलर्ट, 29 और 30 जुलाई को भारी बरसात होने की संभावना उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिण-पूर्व के कुछ जिलों में 70 एमएम तक बरसातआज से मौसम बदल रहा है। प्रदेश के काफी इलाकों में मानसून सक्रिय हो जाएगा। यह अगले 72 घंटे तक पूरी तरह सक्रिय रहेगा। इस कारण 29 व 30 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है। दोनों ही दिन प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

खासकर उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिण-पूर्व के कुछ जिलों में 70 एमएम तक बरसात हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अम्बाला, करनाल, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, कैथल, यमुनानगर, झज्जर, रोहतक, रेवाड़ी, भिवानी, गुड़गांव, मेवात और फरीदाबाद में भारी बरसात के आसार हैं। कुछ इलाकों में 31 जुलाई व एक अगस्त को भी अच्छी बरसात हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES