हरियाणा: अनलॉक-2 का 27वां दिन:प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल खुले, लेकिन अभी छात्र नहीं सिर्फ 100 फीसदी स्टाफ की हाजिरी अनिवार्य राज्य सरकार ने 1 जुलाई से 26 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था
अब स्कूल के स्टाफ को हर रोज आना होगा अनिवार्यहरियाणा में अनलॉक-2 का 27वां दिन है। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में रविवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म हो गया। सोमवार को सभी सरकारी स्कूल खुल गए हैं। हालांकि अभी सिर्फ स्टाफ ही स्कूल में आ रहा है। बच्चों को स्कूल आने की अनुमति नहीं दी गई है। बच्चों को कब से स्कूल आना है। इस पर हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है।प्रदेश सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 1 जुलाई से 26 जुलाई तक स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था। सोमवार को स्कूल खुल गए। अब 100 फीसदी स्टाफ को स्कूल पहुंचना जरूरी है। उनकी हर रोज हाजिरी लगेगी। वहीं स्कूल खुलने से शिक्षकों की बच्चों के घर-घर जाकर मिड-डे मील बांटने की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। इसके साथ-साथ 11वीं कक्षा के दाखिले भी होने हैं। स्टाफ दूसरी कागजी कार्रवाई भी पूरी करेगा।
फरीदाबाद में 8500 रुपए में प्लाज्मा मिलेगा
फरीदाबाद के ईएसआई मेडिकल कॉलेज में शुरू हुए प्लाज्मा बैंक से 8500 रुपए में 400 एमएल प्लाज्मा मिल सकेगा। इसके लिए मरीज के रिश्तेदार को ऑनलाइन प्लाज्मा बैंक के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। मरीज की हालत को देखते हुए कमेटी स्वीकृति देगी। इसके बाद 8500 रुपए में 400 एमएल प्लाज्मा मिलेगा।
हरियाणा में अब तक 392 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अब तक 392 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 281 पुरुष और 111 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव व फरीदाबाद में 120-120, सोनीपत में 31, रोहतक में 21, पानीपत व अंबाला में 11-11, हिसार, करनाल व नूंह में 10-10, झज्जर व पलवल में 9-9, रेवाड़ी में 8-8, भिवानी व जींद में 5-5, यमुनानगर में 3, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद व सिरसा में 2-2 तथा पंचकूला, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।