कोरोना का असर:14 साल में पहली बार रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा नहीं कर पाएंगी
July 27, 2020
राजस्थान का सियासी ड्रामा:कांग्रेस आज देशभर में राजभवनों पर प्रदर्शन कर रही, सिर्फ राजस्थान में नहीं;
July 27, 2020

मौसम मेहरबान:आज रात से फिर सक्रिय हो रहा मॉनसून, चार दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना

मौसम मेहरबान:आज रात से फिर सक्रिय हो रहा मॉनसून, चार दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना, अब तक 143 एमएम बरसात, सामान्य से 15% अधिक मानसून सीजन में 190.7 एमएम बरसात हो चुकी है, जो सामान्य से 11 फीसदी अधिक है
करनाल में 280.1, कैथल में 234.1, कुरुक्षेत्र में 268.8 व यमुनानगर में 215.5 एमएम बरसात हुईचार दिनाें से सुस्त पड़ा मॉनसून सोमवार की रात से सक्रिय होने जा रहा है। इसी के साथ ही अगले चार दिनों यानी 28 से 31 तक पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल के अनुसार कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है।

जुलाई में मानसून के सक्रिय-निष्क्रिय बने रहने के दौरान ही प्रदेशभर में सामान्य से 15 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है। पिछले 10 साल में यह तीसरी बार हो रहा है, जब जुलाई में अच्छी बरसात हुई है। मानसून सीजन में 190.7 एमएम बरसात हो चुकी है, जो सामान्य से 11 फीसदी अधिक है।

एक से 25 जुलाई तक चार जिलों में 200 एमएम से अधिक बरसात हो चुकी है। इनमें प्रमुख रूप से करनाल में 280.1, कैथल में 234.1, कुरुक्षेत्र में 268.8 व यमुनानगर में 215.5 एमएम बरसात हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES