मौसम मेहरबान:आज रात से फिर सक्रिय हो रहा मॉनसून, चार दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना, अब तक 143 एमएम बरसात, सामान्य से 15% अधिक मानसून सीजन में 190.7 एमएम बरसात हो चुकी है, जो सामान्य से 11 फीसदी अधिक है
करनाल में 280.1, कैथल में 234.1, कुरुक्षेत्र में 268.8 व यमुनानगर में 215.5 एमएम बरसात हुईचार दिनाें से सुस्त पड़ा मॉनसून सोमवार की रात से सक्रिय होने जा रहा है। इसी के साथ ही अगले चार दिनों यानी 28 से 31 तक पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल के अनुसार कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है।
जुलाई में मानसून के सक्रिय-निष्क्रिय बने रहने के दौरान ही प्रदेशभर में सामान्य से 15 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है। पिछले 10 साल में यह तीसरी बार हो रहा है, जब जुलाई में अच्छी बरसात हुई है। मानसून सीजन में 190.7 एमएम बरसात हो चुकी है, जो सामान्य से 11 फीसदी अधिक है।
एक से 25 जुलाई तक चार जिलों में 200 एमएम से अधिक बरसात हो चुकी है। इनमें प्रमुख रूप से करनाल में 280.1, कैथल में 234.1, कुरुक्षेत्र में 268.8 व यमुनानगर में 215.5 एमएम बरसात हुई है।