हरियाणा के मानेसर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इस संबंध में मानेसर के अंतर्गत जगह-जगह पर कैंप लगाया जा रहा है। इसी प्रकार 26 जुलाई को खोह करन की बिल्डिंग में कैम्प लगाकर कोरोना टेस्टिंग की गई।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और संभावित मरीजों की खोज करने के उद्देश्य से डॉ प्रवीन के नेतृत्व में करन की बिल्डिंग में विशेष अभियान संचालित किया गया। इसके अंतर्गत एंटीजन किट के माध्यम से संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कैंप लगाकर जांच की गई। डॉ. प्रवीन एवं डॉ. की टीम सरिता ने भी लोगो को बहुत ही सरल तरीके से समझा कर टेस्टिंग के लिए जागरूक किया, साथ ही मौजूद सभी गणमान्य लोगो ने डॉ.टीम का स्वागत भी किया | और सभी लोगो के सौजन्य से टेस्टिंग का कार्य बहुत ही बेहतर तरीके से सम्पन हुआ