कोविड19:हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कुक पॉजिटिव,
July 26, 2020
अम्बाला:अब बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट या मैरिज सर्टिफिकेट चाहिए, घर बैठे मिलेगी सुविधा
July 26, 2020

सुविधा:परिवहन निदेशालय ने सभी महाप्रबंधकों को जारी किया पत्र,

सुविधा:परिवहन निदेशालय ने सभी महाप्रबंधकों को जारी किया पत्र, कर्मचारी यूनियन ने जताया आभार रोडवेज की बसों में अब सीट नंबर एक व 52 स्टाफ के लिए आरक्षित कर दी गई है। इस संबंध में परिवहन निदेशालय से प्रदेश के सभी महाप्रबंधों को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि रोडवेज की बसों में अब एक नंबर सीट स्टाफ मैंबर के लिए तथा 52 नंबर सीट परिचालक के लिए रिजर्व होगी। कुछ विशेष परिस्थितियों में परिचालक भी एक नंबर सीट पर बैठ सकेंगे। विभाग द्वारा पत्र जारी होने के बाद रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने विभाग व परिवहन मंत्री का धन्यवाद किया है।निदेशालय द्वारा जारी पत्र में कहा है कि वैसे तो परिचालक के लिए 52 नंबर सीट रिजर्व है लेकिन धुंध, बरसात, रात के समय में तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यात्रियों की सुरक्षा के मध्यनजर परिचालक एक नंबर सीट पर बैठ सकेंगे।

लंबे समय से मांग कर रहे थे कर्मचारी

यहां बता दें कि स्टाफ व परिचालक के लिए सीट रिजर्व करने के लिए कर्मचारी लंबे समय से मांग कर रहे थे। बीती 6 जनवरी को कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने परिवहन मंत्री के साथ मांगों को लेकर हुई बैठक में भी इस बात की मांग की थी। विभाग के पत्र में भी 6 जनवरी को हुई मीटिंग का हवाला देते हुए सीट रिजर्व करने की बात कही गई है।

कर्मचारी हित में निर्णय : प्रधान

^यूनियन स्टाफ व परिचालक के लिए सीट रिजर्व करने की मांग लंबे समय से कर रही थी। 6 जनवरी को हुई बैठक में परिवहन मंत्री ने मांग पूरी करने को कहा था। इसके लिए हम सरकार व निदेशालय का आभार प्रकट करते हैं।” -मनोज कुंडू, प्रधान, रोडवेज कर्मचारी यूनियन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES