कोविड19:हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कुक पॉजिटिव,पंचकूला में दो की संक्रमण से मौत;दो साल की बच्ची समेत चंडीगढ़ में 29 तो पंचकूला में 26 नए मामलेशहशनिवार को चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले आए और 20 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। नए मामलों के साथ अब चंडीगढ़ में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 852 हो गया है। अब एक्टिव मरीज 284 हो गए हैं। वहीं 555 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और 13 की मौत हो गई है। शहर में बढ़ते मामलों ने चंडीगढ़ प्रशासन और सेहत विभाग को भी परेशानी में डाल दिया है। हो सकता है जल्द ही प्रशासन कोई सख्त फैसला ले क्योंकि प्रशासक वीपी सिंह बदनोर पहले ही शहरवासियों से कई बार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करने के लिए कह चुके हैं लेकिन जनता पर कोई खास असर नहीं देखा जा रहा है।
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कुक पॉजिटिव
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कुक पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-22 में बतौर फार्मासिस्ट कार्यरत जगजीत कौर भी पॉजिटिव पाई गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह कई दिन से बीमार थीं। उनका शुक्रवार को कोरोना टेस्ट हुआ था। इस दौरान वह डिस्पेंसरी में रहीं। शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए स्टाफ मेंबरों में घबराहट है। ऐसे में यह चेन बढ़ सकती है।
दो साल की बच्ची समेत 29 मामले
नए मामलों में धनास से 52 साल का व्यक्ति, 29 वर्षीय पीजीआई कर्मचारी,मनीमाजरा से 30 वर्षीय युवक,रामदरबार से 36 साल का पुरुष,सेक्टर 7 से 61 वर्षीय व्यक्ति, मौलीजागरां से एक ही परिवार से चार लोग जिनमें 32-35-41 वर्षीय महिलाएं और 40 वर्षीय पुरुष,सेक्टर 37 से पहले से संक्रमित मरीज के परिवार से 62 व 66 साल के दो पुरुष, सेक्टर 32 से 48 साल की महिला,सेक्टर 3 से 26 साल का युवक,सेक्टर 23 से 55 साल का व्यक्ति,मनीमाजरा से 39 वर्षीय पुरुष,धनास से 35 साल का पुरुष,सेक्टर 28 से 54 साल का पुरुष,सेक्टर 32 से 70 साल का बुजुर्ग,सेक्टर 37 से 44 साल की महिला,मौलीजागरां से 50 साल की महिला,सेक्टर 45 से दो साल की बच्ची,सेक्टर 30 से छह साल का बच्चा,मनीमाजरा से 33 वर्षीय पुरुष,सेक्टर 24 से 39 साल की महिला,बापूधाम कॉलोनी से 48 वर्षीय युवक,सेक्टर 44 से 39 वर्षीय युवक,सेक्टर 18 से 48 वर्षीय महिला,सेक्टर 49 से 44 वर्षीय पुरुष और सेक्टर 43 से 48 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।
पंचकूला में 26 नए मामलों में से 23 जिले से,दो की मौत
पंचकूला में शनिवार को 26 नए मामले आए हैं,इसमें 2 ढ़कोली और एक चंडीगढ़ का मरीज है। जबकि 23 मामले पंचकूला के हैं। 25 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब पंचकूला में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 413 हो गया है। 233 एक्टिव मरीज हैं और 180 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। नए मरीजों में 75 साल की महिला साहपुर, 28 साल की महिला रामगढ़, सेक्टर 25 से 36, 39 साल का व्यक्ति, सेक्टर 12ए से 23 साल का युवक, सेक्टर 10 से 23 साल का युवक और सेक्टर 21 से 68 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा रायपुररानी, कालका और पिंजौर से भी कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं।
पंचकूला में एक ही दिन में कोरोना वायरस से ग्रस्त दो मरीजों की इलाज के दौरान अस्पताल में ही मौत हो गई। इसमें 75 साल की प्रेमवती पंचकूला की ही रहने वाली थीं।जबकि 79 साल के सुदेश शर्मा कुरूक्षेत्र के रहने वाले थे। 75 साल की प्रेमवती तीन दिन पहले ही सेक्टर 6 के जनरल अस्पताल में काफी ज्यादा हालत खराब होने के बाद एडमिट हुई थीं। प्रेमवती को एडमिट होने के दौरान से ही 2 दिन तक कोविड आईसीयू में रखा गया था। शनिवार शाम मरीज को सेक्टर 26 के ओजस अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने ब्रॉट डेड बता दिया। प्रेमवति का ऑक्सीजन लेवल काफी कम था और वह शूगर के अलावा सांस की बीमारी से ग्रस्त थीं।
79 साल के सुदेश शर्मा सेक्टर 21 के अलकेमिस्ट अस्पताल में एडमिट थे। मरीज कुरूक्षेत्र के रहने वाले थे और एडमिट होने के बाद ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। शनिवार सुबह करीब 9 बजे के बाद ही सुदेश शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरीज की पहले बाइपास सर्जरी हो चुकी थी। वह हाइपरटेंशन के भी पेशेंट थे।र में एक्टिव मरीज 284 हो गए हैं,555 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और 13 की मौत हो गई है