रजिस्ट्रियाें में घाेटालाें के आराेप:सीएम बोले- ई-रजिस्ट्रेशन के आ रहे सकारात्मक परिणाम,
July 25, 2020
पंचमी तिथि को नाग देवताओं की पूजा के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।
July 25, 2020

COVID 19 टेस्टिंग सेंटर में पुष्प देकर सभी का मनोबल बढ़ाया :पावर हाउस कॉलोनी

हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य महकमा अपने टेस्टिंग क्षमता बढ़ाएं और कांटेक्ट ट्रेसिंग पर प्राथमिकता से ज्यादा ध्यान दें। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग सेंटर को बढ़ा दिया गया है । मानेसर के कम्युनिटी सेंटर से लेकर कई जगह पे टेस्टिंग की प्रकिर्या पूरी हो चुकी है, जहां पर लगभग सैकड़ों लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है, और कल फिर 24 जुलाई को एक बार फिर डॉ. प्रवीन की टीम ने मानेसर पावर हाउस कॉलोनी शिविर में टेस्टिंग किया जिसमे लगभग 200 के आस पास लोगो ने अपना चेक अप करवाया ,सभी लोग नेगिटिव पाए गए ऐसा हमारी द वन्दे भारत टीम  के साथ डॉ प्रवीण & सरिता ने बताया , इसी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए 24 जुलाई को मानेसर के अटल रत्न सम्मानित ,भाजपा सदस्य Adv ए.के शर्मा, मण्डल अध्यक्ष भाजपा देवेन्द्र यादव और भी गणमान्य लोग पहुंचे, पहुंच कर टेस्टिंग सेंटर का जायजा लिया और वहां पर काम कर रहे समस्त डॉ. टीम का आभार प्रकट किया ।

मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, भाजपा सदस्य ए.के शर्मा इस बार व्यावस्थाओं का जायजा लेने के साथ-साथ वहां पर काम कर रहे डॉ. प्रवीन तथा उनकी  टीम को पुष्प भेट कर उनका मनोबल बढ़ाया, समस्त  डॉ. की टीम को सलूट किया और कहा की आप ऐसे सदैव सब की रक्षा के लिए तैयार  रहे, इस मोके पर मौजूद sdo कुलदीप यादव , प्रदीप जे ई , गौरीशंकर जे ई , जसबीर मलिक जे ई, और समस्त बिजली बोर्ड की टीम मौजूद रही, डॉ. की टीम सरिता ने भी लोगो को बहुत ही सरल तरीके से समझा कर टेस्टिंग के लिए जागरूक किया, साथ ही  प्रदीप यादव जी ने वहाँ की सिस्टम को बहुत ही सुंदर तरीके से मैनेज करा कर लोगो को बुला बुला कर टेस्टिंग के लिए जागरूक  किया, इन सभी सहयोगियों को टीम द वन्दे भारत  धन्यवाद करती है की समय-समय पर अच्छे से अच्छा काम में हमें भी बुलाया जाता है | मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, समाजसेवी ए.के शर्मा को  डॉ. प्रवीन और उनकी टीम तथा प्रदीप जी  ने भी फूल देकर सम्मान दिया। इस मौके पर sdo कुलदीप यादव ने कहा कि खुद को खतरें में डाल कर ये सब लगातार टेस्टिंग में लगे हुए है, इस संकट की घड़ी में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, निश्चित ही ये लोग सम्मान के हकदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES